सिवनी। जिले से 154 किलोमीटर सुदूर घँसौर विकासखण्ड की भौगोलिक दृष्टि से सेंटर आदिवासी ग्राम पंचायत झिंझरई की उत्कृष्ट महिला सरपंच श्रीमती विद्या वरकड़े ने अपने आस पास की सभी 6 पंचायत झिंझरई, झुरकी, ब्यौहारी, धनवाही, पद्दीकोना, बुधेरा में शत-प्रतिशत कोविड़ 19 का वेक्सीन लगवाने की मांग कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग और मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीवास्तव सिवनी से की है।
हमारी 6 पंचायत में 22 ग्राम है लगभग 40 हजार की आबादी है और मण्डला जिला अस्पताल 40 किलोमीटर है वही घँसौर अस्पताल 60 किलोमीटर इसलिए सभी लोग वेक्सीन लगवाने नही पहुच पाते है जिला प्रशासन से झिंझरई सरपंच मांग की है कि सरकारी कर्मचारी, शिक्षक, सोसायटी सेल्समेन, ग्रामपंचायत सचिव, रोजगार सहायक, स्व सहायता समूह, आशाकार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका, वन विभाग के कर्मचारी की ड्यूटी लगा कर सर्वे कराकर 6 पंचायत में शत प्रतिशत वेक्सीन लगवाने की दया करे और मेरे क्षेत्र की 40 हजार जनता को वैश्विक महामारी तीसरी लहार से बचाये का सरपंच झिंझरई ने जिला प्रशासन से मांग की है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।