सिवनी। पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक द्वारा अवैध गतिविधियो के नियंत्रण व कार्यवाही एवं जनता किसानों की समस्या का निराकरण हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी श्याम कुमार मरावी, एसडीओपी सिवनी भगतसिंह घोठरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बंडोल दिलीप पंचेश्वर के द्वारा लगातार थाना क्षेत्र में सक्रियता के साथ कार्यवाही की जा रही है।
ग्राम बांकी के करीब 20 किसानों की पिछले वर्ष मक्का की फसल ग्राम नांदनी के जयप्रकाश साहू एवं ओमप्रकाश साहू को विक्री किये थे जिसकी राशि 12 लाख 45 हजार रुपए एक वर्ष से अनावेदकगण नहीं दे रहे थे, जिसकी शिकायत आवेदकों द्वारा पुलिस अधीक्षक सिवनी को की गयी थी, शिकायत को थाना प्रभारी बण्डोल दिलीप पंचेश्वर द्वारा गंभीरता से लेते हुये किसानों से चर्चा की गयी, शिकायत पर तत्परता से कार्यवाही करते हुये आज दिनांक 11 अगस्त 2021 को आवेदक एवं अनावेदक दोनों पक्षों को थाना उपस्थित आने पर सुना गया। जिस पर अनावेदक जयप्रकाश एवं ओमप्रकाश साहू के पिता हरिराम साहू ने किसानों की मक्का बिक्री की उक्त राशि 12 लाख 45 हजार रुपये देने को राजी हुआ, और इस बावत एक शपथ पत्र प्रस्तुत किया, ग्राम बांकी के 20 किसानों का 12 लाख 45 हजार रू0 दिलाये जाने पर किसानों द्वारा बण्डोल पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित कर प्रसन्न होकर अपने घर को गये। उक्त राशि दिलाये जाने में थाना बण्डोल से उप निरीक्षक विष्णु वर्मा एवं प्रधान आरक्षक जसवंत ठाकुर का सराहनीय योगदान रहा।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।