Breaking
12 Nov 2025, Wed

अवैध रेत उत्खनन : कोतवाली व कुरई दो थाना की संयुक्त कार्रवाही, 3 गिरफ्तार व 17 लाख,,,

सिवनी। जिले में रेत का अवैध उत्खनन चारों ओर तेजी से किया जा रहा है इस मामले की शिकायत मिलने के बाद थाना कोतवाली व थाना कुरई की अवैध रेत उत्खनन पर संयुक्त कार्यवाही की गई। जिसके तहत 17 लाख रुपए से अधिक की जप्ती बनाकर कार्यवाही की गई।

पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक द्वारा अवैध उत्खनन की गतिविधियों पर नियंत्रण व वैधानिक कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया। इसी तारतम्य में मंगलवार-बुधवार की रात्रि में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि कुछ लोग ग्राम खैरघाट बावनथड़ी नदी से रेत का उत्खनन कर चोरी से ट्रैक्टर ट्राली में रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा है।

उक्त सूचना की प्राप्ति पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस. के. मरावी एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बरघाट के द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली व थाना प्रभारी कुरई को मय पुलिस बल के साथ मुखबीर सूचना पर कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया।

थाना कोतवाली एवं थाना कुरई की संयुक्त टीम का गठन कर कार्यवाही हेतु मुखबिर के बताए स्थान ग्राम खैरघाट बावनथड़ी नदी पर दबिश हेतु रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर रेड की गई जिसमें पुलिस को ग्राम खैरघाट बावनथड़ी नदी किनारे 01 ट्रैक्टर ट्राली में डोजर से चोरी की रेत भरते हुए। मौके पर मिला तथा 02 व्यक्ति अपने-अपने ट्रेक्टर ट्रॉली में रेत भरकर ग्राम खैरघाट की ओर आते हुए मिले । जिन्हे हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना नाम क्रमशः कमलेश धुर्वे, मनोहर डहरवाल एवं इमरान खान बताया। उक्त लोगों से रेत उत्खनन एवं परिवहन के संबंध में वैध दस्तावेज मांगने पर तीनों लोगो द्वारा कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया।

पुलिस टीम द्वारा अवैध रेत एवं 03 ट्रैक्टर ट्रॉली मय रेत को विधिवत जप्त कर थाना कुरई में तीनों आरोपियों के विरुद्ध धारा धारा 379,414 भा.द.वि., 4, 21 खान एवं खनिज अधि 1957, 53 म.प्र. गौण खनिज अधि के तहत 03 अलग-अलग प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गए। इसके अतिरिक्त टीम द्वारा खैरघाट बावनथड़ी नदी के घाट से 10 ट्रॉली अवैध डंप रेत को भी जप्त किया गया।

गिरफ्तार आरोपितो में कमलेश पिता भैयालाल धुर्वे निवासी रमली थाना कुरई, मनोहर पिता चंदु डहरवाल निवासी हरदुली थाना कुरई व इमरान पिता रियाज खान निवासी कुरई सिवनी शामिल हैं।

जप्त संपत्ति में 03 ट्रेक्टर ट्रॉली मय रेत कीमती 11,14,000/- रुपये, 01 ट्रेक्टर डोजर कीमती 5,00,000/- रुपये, 10 ट्रॉली डंप रेत कीमती 1,00,000/- रुपये। कुल मशरुका:- कुल 17,14,000 /- रुपये (सत्रह लाख चौदह हजार रुपये)

इस कार्य में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक महादेव नागोतिया, थाना प्रभारी कुरई निरीक्षक मनोज गुप्ता, उप निरीक्षक गायधने, उपनिरीक्षक सतीश उईके, सहायक उपनिरीक्षक भूपेंद्र नागेश्वर, आरक्षण अरुण पटेल, महेंद्र, चंचलेश, सूरज गिरारे, दिलीप, ओंकार, अजय, आरक्षक रवि धुर्वे, आत्माराम, शुभम, इरफान का योगदान रहा।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *