तत्परता से जुटी गर्भवती महिलाओं को कोविड-19 का टीका लगवाने 108 एम्बुलेंस,,,

सिवनी। स्वास्थ्य मंत्रालय की नई गाइडलाइन के आदेशानुसार अब गर्भवती महिलाओं को कोविड-19 का टीका लगवाना अनिवार्य है। इसी क्रम में 108 एंबुलेंस सेवा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से गर्भवती महिलाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाने का एवं टीका लगने के बाद घरों तक पहुंचाने का काम भी तत्परता से निभा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 4 दिनों में सिवनी जिले में करीब 300 महिलाओं को इसका लाभ मिल चुका है , सभी बीएमओ, आशा कार्यकर्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं 108 स्टाफ, हेल्थ वर्कर कार्यकम को बड़ी तत्परता से आगे बढ़ा रहे हैं।

ज्ञातव्य है कि 108 कर्मचारियों ने अपनी जान की परवाह किए बिना कोरोना की पहली एवं दूसरी लहर में कोरोना संक्रमित को अस्पताल पहुंचाने का काम किया था।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *