सिवनी। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी-कर्मचारी इन दिनों हड़ताल पर हैं। निजीकरण के विरोध समेत अन्य मांगों को लेकर अधिकारियों ने मंगलवार को कार्यालय में जहां ताला लगा कर विरोध जताया वही इसका खामियाजा नगर सीमा से लगे ग्राम पंचायत लुघरवाड़ा की अग्रसेन कॉलोनी समेत अनेक कॉलोनीवासियों को भुगतना पड़ा। गांव व अग्रसेन कॉलोनी में शाम से लेकर रात तक अंधेरा छाया रहा। जिससे रहवासियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
वही क्षेत्रवासियों ने बताया कि बारिश के समय में सड़क व घर में अंधेरा छाया रहा जिसके चलते लोगों में विषैले जीव जंतु, सर्प आदि का भय भी बना रहा। अपनी मांगों को लेकर अधिकारी-कर्मचारी जहां अपने कर्तव्यों से विमुख रहे, वही जो नियमित रूप से बिजली का भुगतान करते हैं ऐसे उपभोक्ताओं में बिजली कटौती को लेकर खासी नाराजगी देखी गई।
क्षेत्रवासियों ने इस मामले की शिकायत 181 में भी की वहीं उपभोक्ताओं का कहना है कि अगर इस तरीके की मनमानी चलती रही तो उन्हें उपभोक्ता फोरम के दरवाजे भी खटखटाने पड़ेंगे। लाइट गोल रहने से सड़कों में अंधेरा छाया रहा जिससे पैदल चलने वाले लोगों को जहां काफी काफी तकलीफ उठानी पड़ी। वही घर में अंधेरा छाया रहने से अनेक लोगों के मोबाइल चार्ज नहीं हो पाए व विद्यार्थियों को पढ़ाई में भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
इसके साथ ही उक्त क्षेत्र में रहने वाले ई-रिक्शा चालक सोहन, प्रदीप ने बताया कि उनके ई-रिक्शा की बैटरी को भी वे लाइट गोल होने के कारण चार्ज नहीं कर पाए। इससे बुधवार को अब वे अपने ई रिक्शा को भी नहीं चला पाएंगे। इसे लेकर भी ई-रिक्शा चालकों में नाराजगी देखी गई।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।