सिवनी

सचिव ने गरीब मजदूरों को नहीं दी मजदूरी, कलेक्टर से,,,

सिवनी। गांव बखारी में वर्ष 2019-20 एवं वर्तमान में मनरेगा के अन्तर्गत हुए कार्य का भुगतान आज दिनांक तक सचिव ग्राम पंचायत बखारी द्वारा प्रदान नहीं किये जाने से परेशान मजदूरों ने इस मामले की शिकायत मंगलवार को उच्चाधिकारियों से की है।

पीड़ित मजदूरों में, सुमरन सिंह, आशा, ममता, सुषमा, कपसी, राजरानी आदि ने बताया कि सभी मजदूर है एवं ग्राम बखारी के निवासी है। कोरोना महामारी के समय शासन की योजना के अन्तर्गत ग्राम के मजदूरों को ग्राम में ही काम देने के उद्देश्य से योजना बनाई गई थी। जिसके तहत उक्त योजना का क्रियान्वयन करने हेतु ग्राम के सचिव को अधिकृत किया गया था। जिसके तहत हम सभी निवासीगण ग्राम बखारी जो कि मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते थे उनको वर्ष 2019-20 में एवं अभी वर्तमान में भी मनरेगा के तहत ग्राम की नाली, सड़क, नाला, मेडबंदी एवं श्मशान घाट, नदी में स्नान घाट के कार्य सचिव द्वारा करवाते हुए सभी से कुछ कागजों में हस्ताक्षर एवं अंगूठा वर्ष 2020 में ले लिया गया है, जिसमें कुछ व्यक्तियों के द्वारा 50-60 दिन का कार्य एवं कुछ के द्वारा 15-20 दिन का कार्य किया गया है जिसका भुगतान आज दिनांक तक सचिव के द्वारा नहीं कराया गया है।

मजदूरों ने बताया कि इस संबंध में सचिव से बात करने पर उसके द्वारा यह कहा जाता है कि, राशि प्राप्त नहीं हो रही है इस कारण से मैं तुम्हें राशि नहीं दे सकता और कुछ लोगों को यह कहा गया कि तुम्हारे खाते में राशि का भुगतान हो चुका है किन्तु हम आवेदकगणों द्वारा अपने खाते का विवरण निकलाने के बाद जानकारी लगी कि किसी भी मजदूर के खाते में कोई पैसा नहीं आया है।

वही इस संबंध में हमारे द्वारा सचिव ग्राम पंचायत बखारी को बार-बार निवेदन करने के बावजूद हमारे द्वारा किये गये मनरेगा के कार्य का भुगतान नहीं किया जा रहा है और अनाप-शनाप बोल-बाल के हमें भ्रमित करते हुए भगाया जा रहा है। जिस संबंध में हम सभी ग्रामवासीगण सरपंच एवं पंचगणों से भी शिकायत कर चुके हैं किन्तु इसके बावजूद भी हमें हमारे द्वारा किये गये। मनरेगा कार्य की मजदूरी का भुगतान 12 वर्ष हो जाने के बावजूद भी नहीं हो पाया है जिस कारण हम सभी बखारी निवासी ग्रामीण मजदूर के भूखे मरने की स्थिति निर्मित हो गई है।

ग्राम बखारी अत्यन्त गरीब परिस्थिति के व्यक्ति है और मजदूरी करके अपना एवं अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं ग्राम सचिव के द्वारा मनरेगा के अन्तर्गत किये गये मजदूरी कार्य की मजदूरी दिलाये जाने की मांग की है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *