सिवनी

रमानुजन के मैजिक फार्मूले पर डाला प्रकाश

सिवनी। शासकीय स्‍नातकोत्‍तर महाविद्यालय, सिवनी के गणित विभाग के द्वारा भारत के प्रसिद्ध गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की 133 वीं जयंती ”राष्‍ट्रीय गणित दिवस” के अवसर पर 22 दिसम्‍बर को National Webinar on “Current Trends of Mathematics and it’s Applications” पर दोपहर 01:00 से 02:00 बजे तक प्रथम सत्र में डॉ. ओमप्रकाश चौहान, सहायक प्राध्‍यापक, गणित विभाग, जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज, जबलपुर द्वारा रमानुजन के मैजिक फार्मूले पर प्रकाश डाला गया है। जिसमें बताया गया है कि नम्‍बर सिस्‍टम का दैनिक जीवन में किस तरह उपयोग किया जाता है। रामानुजन की मैजिक स्‍कॉयर के माध्‍यम से कैसे संख्‍याओं की गणना कर व्‍यवहार में लाकर आसानी से हल की जा सकती है और असानी से जटिल समस्‍या को गणित के अनुपयोग से सरल किया जा सकता है।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र 03:30 से 04:30 में डॉ.एसके तिवारी प्राध्‍यापक एवं विभागाध्‍यक्ष, गणित विभाग, विक्रम विश्‍वविद्यालय उज्‍जैन मुख्‍य वक्‍ता थे। जिन्‍होंने रामानुजन के इतिहास को विस्‍तृत रूप को प्रो.हार्डी द्वारा रामानुजन के किये कार्य को विभिन्‍न शोध पत्र के माध्‍यम से विश्‍व भर में भारत के सुप्रसिद्ध गणितज्ञ रामानुजन के योगदान को बताया गया। संपूर्ण वेबीनार गूगल मीट एवं यू-ट्यूब लाईव के माध्‍यम से संचालित किया गया, जिसमें प्राध्‍यापकगण, विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन वेबीनार संयोजक डॉ. दिनेश वर्मा ने किया तथा आभार डॉ.सीमा मर्सकोले एवं डॉ. रेशमा बेगम ने व्‍यक्‍त किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.एसके चिले ने विभिन्‍न उदाहरणों के माध्‍यम से दैनिक जीवन में गणित के उपयोग की महत्‍ता पर प्रकाश डाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *