https://youtu.be/Rp-7dFvkKVc
सिवनी। पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के द्वारा अवैध गतिविधियों के नियंत्रण व कार्यवाही हेतु सभी थानों को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के परिपालन में थाना कुरई में प्रार्थी कंटेनर चालक संजीव कनौजिया ने आकर सूचना दी कि दिनांक 08 अगस्त के रात्रि 01 बजे करीब कुरई घाटी में कन्टेनर का प्रेशर पाईप फट जाने से गाड़ी को रोड के साईट में खड़ा कर गाड़ी में आराम कर रहा था।
कुछ देर बाद एक सफेद रंग की स्कारपियों में कुछ लोग आये और मेरे कन्टेनर के डीजल टैंक से से करीब 200 लीटर डीजल अज्ञात चोर चोरी कर ले गये।
उक्त सूचना पर थाना कुरई में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अप.क्र . 317/2021 धारा 379 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
थाना प्रभारी कुरई द्वारा पुलिस टीम का गठन कर अज्ञात आरोपियों की पतारसी के प्रयास प्रारंभ किये गये । विवेचना के दौरान मुखबिर सूचना के आधार पर संदेही महेश सोनी व अंकित यादव को मोहगांव सड़क के पास से हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान संदेहियों द्वारा कुरई घाटी में कंटेनर से डीजल चोरी करना स्वीकार किया गया तथा चुराये गये डीजल को जंगल मे कुप्पियों में रखकर छिपा दिया गया। पुलिस टीम द्वारा उक्त संदेहियों से 181 लीटर चोरी का डीजल जप्त किया गया।
गिरफ्तार आरोपितो में 1. महेश सोनी पिता सुंदर लाल सोनी उम्र 43 वर्ष निवासी नैनपुर जिला मंडला । 2. अंकित यादव पिता मनोज यादव निवासी ग्राम ग्वारी सालीवाडा थाना केवलारी। जप्त सम्पत्ति : 1. कुल 181 लीटर डीजल कीमत 18,100 / – रुपये । 2. लूट में प्रयुक्त 01 सफेद स्कार्पियो कार क्र MP 22 T 0176 कीमत 5 लाख रुपये । कुल मशरुका : – 5,18,100 / -रुपये ( पांच लाख अठारह हज़ार एक सौ रुपये )।
इस कार्य में थाना प्रभारी निरी मनोज गुप्ता, सउनि रघुराज चौधरी, आर अरुण, आर महेंद्र, आर ओमकार, सैनिक का विशेष योगदान रहा।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।