सिवनी। नगर के छिंदवाड़ा चौक के आगे शनि मंदिर के समीप शुक्रवार की रात लगभग 9:00 बजे तेज रफ्तार से गुजर रहे एक अज्ञात वाहन चालक ने बाइक चालक को जोरदार टक्कर मार दी। सड़क में गिरे घायल को वहां से गुजर रहे लोगों व क्षेत्रीय लोगों ने सड़क किनारे डिवाइडर में लिटाया आया और इसकी सूचना तत्काल 108 को दी। मौके पर इएमटी पिंटू बुवाडे, पायलट विजय वर्मा पहुँचे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कन्हैया पिता टीकाराम सनोडिया 52 वर्ष निवासी जैतपुरखुर्द बाइक से बम्होडी की ओर जा रहा था। तभी रात्रि लगभग 9:00 बजे वहां से गुजर रहे एक अज्ञात वाहन ने बाइक चालक को टक्कर मार फरार हो गया।

बाइक सवार कन्हैया सड़क पर गिर गए। आसपास के लोगों ने रोड डिवाइडर में घायल बिठाकर इसकी सूचना तत्काल 108 को दी। जहां घायल को उपचारार्थ जिला अस्पताल लेकर पहुंचाया गया। जिला अस्पताल में घायल का उपचार जारी है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

