सिवनी

बिजली करेंट से हुई भैस की मौत की पीएम रिपोर्ट की मांग

सिवनी। बिजली के करैन्ट से भैंस की मौत होने पर पी.एम. कर नतीजा दिए जाने की मांग पशु मालिक ने पशु चिकित्सक अधिकारी व लखनवाड़ा थाना प्रभारी से लिखित आवेदन देकर की है।

पशुमालिक प्रार्थी विनोद कुमार सैन पिता अबूतलाल सैन उम्र 35 साल निवासी ग्राम फुलारा मोबाईल 6260749680 में रिपोर्ट लेख कराया की दिनांक 02 अगस्त 2021 को इसकी घर की मवेशियों को भतीजा हर्षकुमार सैन चराने ग्राम फुलारा से ले जा रहा था जो करीबन 9 बजे इसकी एक भैंस दूंवा बंद की लगतर गांव के ट्रांसफार्मर के पास चरते हुये चली गई। जहां पर स्टेय अर्थिंग तार में करेन्ट आने से भैंस को करेन्ट लग गया जिससे भैंस वहीं पर करेन्ट लगने से मर गयी। भैंस के करैन्ट लगने पर भतीजा ने बताया की चाचा भैंस को करेन्ट लग गया है जो जाकर देखे तो भैंस मर गई थी।

भैंस के मरने से करीबन 60 हजार रूपये की नुकसानी हुई हैं घटना को मौके पर गजेन्द्र सैन, राजकुमार सनोडिया ने देखा सुना है कि रिपोर्ट दर्ज कर पशुचिकित्सालय फुलारा से भैंस का पी. एम. कराया गया। वहीं वही पशु मालिक ने पीएम रिपोर्ट के साथ पशुधन हानि होने पर उचित मुआवजे की मांग की है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *