Breaking
12 Nov 2025, Wed

ट्रक के चाक के नीचे आया स्कूटी चालक, दर्दनाक मौत

सिवनी/अरी। अरी थाना अंतर्गत ग्राम रैयतवाड़ी में लगभग 9:00 बजे रात्रि में ट्रक के नीचे स्कूटर सवार के आ जाने से स्कूटर सवार की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर अरी थाना के प्रधान आरक्षक सुनील उपाध्याय और स्टाफ के लोगों ने पहुंचकर ग्रामवासियों की मदद से मृतक को पुलिस मोबाइल में पोस्टमार्टम हेतु सिवनी ले गए।

मृतक की पहचान बरघाट निवासी रूपलाल बंशकार के रूप में की गई जो बरघाट से रैयतवाड़ी आया था, जो सिवनी की ओर से आ रहे ट्रक के चपेट में आ गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई। ग्रामवासियों ने मांग की है कि रोड के दोनों तरफ भारी तादाद में वाहन खड़े हो जाने के कारण आवागमन में भारी असुविधा होती है। जिससे कभी भी एक्सीडेंट की संभावनाएं बनी रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *