सिवनी। हाई स्कूल बम्होडी में अज्ञात चोरों के द्वारा स्कूल के शिक्षण कार्य हेतु शासन द्वारा प्रदाय किये गये उपकरण को 29 एवं 30 जुलाई की रात्रि के दरम्यान चोरी कर लिए गए। जिसकी रिपोर्ट फरियादी राजेन्द्र राहंगडाले पिता मोहनलाल रांहगडाले प्राचार्य हाई स्कूल बम्होडी के द्वारा दर्ज कराई गई थी।
चोरों ने 02 नग कम्यूटर, टी. व्ही. लाउडस्पीकर, एल.ई.डी.. मोनीटर की बोर्ड, माउस, एवं अन्य इलेक्ट्रानिक्स सामग्री अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है। जिस पर थाना डूण्डासिवनी में अज्ञात चोरो के विरूद्ध अपराध क. 394/21 धारा 379 ताहि. का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त सूचना की प्राप्ति पर पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री कुमार प्रतीक द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एस. के मरावी एवं एसडीओपी सिवनी को टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करने हेतु निर्देशित किया गया।
विवेचना के दौरान थाना प्रभारी डूण्डासिवनी द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित की गई एवं अज्ञात चोरो एवं प्रकरण के मशरूका की तलाश पतासाजी के प्रयास प्रारंभ किये गए। अज्ञात आरोपियो एवं संदिग्धों की लगातार तलाश पतासाजी कर दिनांक 01.08.21 को संदेही दिनेश चौहान पिता जयसिंह चौहान उम्र 19 वर्ष निवासी गोपालगंज थाना लखनवाडा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी दिनेश चौहान ने अपराध स्वीकार करते हुये अपने साथियो प्रशान्त राहंडाले पिता प्रसाद राहंगडाले उम्र 20 वर्ष निवासी बम्होंडी, एवं अजय परते पिता दिलीप परते उम्र 22 वर्ष निवासी गोपालगंज थाना लखनवाडा के साथ मिलकर दिनांक 29 जुलाई 21 की रात्रि में ग्राम बम्होडी के हाई स्कूल का गेट का ताला तोड़कर उपरोक्त संसाधन चोरी करना व तीनो आरोपियो के द्वारा आपस में बांट लेना बताया गया। उक्त तीनो आरोपियों से प्रकरण का मशरूका बरामद कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
जप्त संपत्ति :- 02 नग कम्यूटर, टी. व्ही. लाउड स्पीकर, एल.ई.डी. मोनीटर, कीबोर्ड, माउस, एवं अन्य इलेक्ट्रानिक्स सामग्री कीमती लगभग 38,600/- रूपये
गिरफ्तार आरोपितो में
- दिनेश चौहान पिता जयसिंह चौहान उम्र 19 वर्ष निवासी गोपालगंज थाना लखनवाडा । 02. अजय परते पिता दिलीप परते उम्र 22 वर्ष निवासी गोपालगंज थाना लखनवाडा । 03. प्रशान्त राहंडाले पिता श्री प्रसाद राहंगडाले उम्र 20 वर्ष निवासी बम्होडी ।
इस कार्य में सराहनीय योगदान वा. निरी, करण डहेरिया, उपनिरी. पी. एल. देशमुख, उपनिरी. जी. एस. राजपूत, का. वा. प्र. आर. शेखर बघेल, आर. मनोज मरावी, आर. संतोष साहू, आर. मुकेश गोंडाने, आर संजय भलावी राकेश ठाकुर, आर जितेन्द्र बघेल, आर. एजाज खान मआर पुनम नाग, सैनिक वकील खान का योगदान रहा।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।