सिवनी

12वीं में सब पास, जिले से 15328 की बल्ले-बल्ले

सिवनी। कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन, कोरोना कर्फ्यू जिले व मध्य प्रदेश समेत संपूर्ण भारत में लगाया गया था जिससे स्कूलों में ताला लग गया साथ ही वार्षिक परीक्षाएं पहले स्थगित और फिर रदद् हुई।

मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षाओं के बाद वैकल्पिक मूल्यांकन पद्धति से एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट गुरुवार को दोपहर घोषित किया गया।

सिवनी जिले का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है।
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सिवनी से मिली जानकारी के अनुसार सिवनी जिले में कुल नियमित परीक्षार्थी 14235 तथा स्वाध्यायी 946 परीक्षार्थी व वोकेशनल 147 कक्षा 12वीं में शामिल थे। इस तरह से कुल 15328 विद्यार्थी कक्षा 12वीं में उत्तीर्ण हो गए है।

सरस्वती शिशु मंदिर भैरोगंज स्कूल की सूची

विद्यार्थी और अभिभावक एमपी बोर्ड के पोर्टल https://mpbse.mponline.gov.in, www.mpbse.nic.in, www.mpresults.nic.in, पर परीक्षा परिणाम देख सकेंगे।

मोबाइल एप पर देखे परीक्षा परिणाम – सभी विद्यार्थी MPBSE MOBILE एप या MP Mobile एप पर ‘Know Your Result’ का चयन करने के बाद अपना अनुक्रमांक और आवेदन क्रमांक दर्ज कर परीक्षा परिणाम जान सकेंगे।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *