सिवनी

बनारस से बेंगलुरु घर लौट रहे कार चालक की कार अलोनिया टोल नाका में टैंकर से टकराई, 5 की मौत, तीन घायल

सिवनी। उत्तरप्रदेश के बनारस से एक कार में सवार होकर बेंगलुरु लौट रहे कार चालकों की कार बंडोल के पास अलोनिया टोल नाका में सोमवार की शाम 6:00 एक टैंकर वाहन के पीछे जा टकराई। इस दुर्घटना से बलेनो कार में सवार 8 लोगों में से 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल तीनों बच्चों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया जबकि कार का पिछला हिस्सा ठीक-ठाक है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के बनारस जिले से एक आयोजन से बैंगलोर निवासी परिवार बलेनो कार क्रमांक केए-52 एन 0908 में सवार होकर घर लौट रहे थे। सोमवार की शाम 6:00 बजे बंडोल थाना क्षेत्र अंतर्गत अलोनिया टोल नाका में पर्ची कटा कर टैंकर वाहन जैसे ही आगे बढ़ा वही टोल नाका में तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो कार चालक का कार से नियंत्रण हट गया और कार टोलनाका स्थान पर ही टैंकर वाहन के पीछे जा टकराया।

इस भीषण सड़क हादसे में कार में सवार सरिता पति विजय बहादुर पटेल, विजय बहादुर पुत्र हीरालाल पटेल, अजय कुमार पुत्र विजय बहादुर, राधा पत्नी पकंज पटेल सहित एक अन्य महिला शामिल है। वहीं कार में सवार चंदना पुत्री विजय बहादुर (20), श्रेया पुत्री सुरेंद्र पटेल (9) व प्रखर पुत्र पंकज पटले (4) को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, यहां घायलों का इलाज जारी है।  मृतकों के शव पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।

एक अन्य दुर्घटना में 1 की मौत, 2 घायल – वही लखनादौन विकासखंड अंतर्गत लखनादौन से नरसिंहपुर मार्ग पर पिपरिया जोबा के समीप एक बाइक चालक की मौत हो गई।

पिपरिया जोबा के समीप एक अज्ञात तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक में सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई तथा 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए लखनादौन अस्पताल भर्ती कराया गया है। पुलिस ने सड़क दुर्घटना में मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *