सिवनी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि महा वैक्सीनेशन अभियान अंतर्गत जिले में कोविड-19 टीकाकरण का कार्य निरंतर जारी है। इसी क्रम में शहरी क्षेत्र के नागरिकों के लिए बुधवार 28 जुलाई 21 को प्रात: 8 से शाम 5 बजे तक नगर के 6 टीकाकरण केंद्रो में कोविड-19 टीकाकरण के सत्र आयोजित किए जायेंगे। अत: लाभार्थी कोविन पोर्टल (http://selfregistration.cowin.gov.in) पर दिए गए केंद्रो पर अपना स्लॅाट बुक करके कोविड-19 टीका लगवा सकते है।
टीकाकरण केंद्र निम्नानुसार है:- शासकीय उत्कृष्ठ विद्यालय सिवनी, शासकीय पॉलिटेक्नीक कॉलेज सिवनी, सामुदायिक भवन टैगोर वार्ड सिवनी, हिंदी मेन बोर्ड स्कूल सिवनी, शासकीय तिलक माध्यमिक शाला सिवनी। उक्त टीकाकरण केंद्रो में कोविशील्ड वैक्सीन के प्रथम एवं द्वितीय डोज का टीकाकरण किया जाएगा तथा मिशन हायर सेकेण्डरी स्कूल में केवल को-वैक्सीन के द्वितीय डोज का टीकाकरण किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कोरोना महामारी के नियंत्रण हेतु सभी पात्र हितग्राहियों से वैक्सीनेशन कराने की अपील की है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।