सिवनी। थाना धूमा क्षेत्र के अंतर्गत खदसी गाँव में दो बच्चों ने पुरानी एक्स्पायरी दवाई खा ली। पुरानी एक्स्पायरी दवाई खाने से हालत बिगड़ी डायल 100 सेवा ने समय रहते लखनादौन अस्पताल ले जाया गया है।
पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक द्वारा जिले के आमजनों की आपात परिस्थितियों में सहायता व सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु जिले की समस्त डॉयल 100 सेवा में कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया जाता रहा है।
जिला सिवनी के थाना धूमा क्षेत्र के अंतर्गत खदसी गाँव में दो बच्चों ने पुरानी एक्स्पायरी दवाई खा ली है जिससे उनका स्वास्थ्य खराब गया है, रात्री मे अस्पताल ले जाने के लिए पुलिस सहायता की आवश्यकता है। घटना की सूचना बच्चों के पिता द्वारा राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल 100 भोपाल में दिनाँक 26-07-2021 को रात्री के समय 20:15 बजे प्राप्त हुई।
सूचना प्राप्ति पर जिले की डायल 100 वाहन क्र. 11 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। डायल 100 एफ. आर. व्ही. मे तैनात सैनिक डोरे लाल और पायलेट लोचन कुरेती द्वारा घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि खदसी गाँव निवासी झादू लाल परते अपनी पत्नी के साथ खेत में काम करने गए हुए थे, बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे उसी दौरान बाहर रखी पुरानी दवाई खा लेने से दोनों बच्चों का स्वास्थ्य खराब हो गया था।
परिजनों ने खेत से लौटने पर बच्चों से पूंछा तो उन्होने दवाई खाने की बात बताई । रात्री मे अस्पताल पहुँचने का कोई साधन उपलब्ध ना होने के कारण झादू लाल परते ने डायल 100 को कॉल कर मदद मांगी। डायल 100 स्टाफ ने मानवीयता का परिचय देते हुए तत्काल दोनों बच्चों को माता पिता के साथ एफ. आर. व्ही. वाहन से ले जाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनादौन में भर्ती कराया जहाँ बच्चों को समय पर उचित उपचार मिला।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।