क्राइम सिवनी

केवलारी : पिकअप वाहन में फंसी बाइक, घिसटती सड़क से उतरी और,,,

सिवनी। केवलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत केवलारी से लगभग 10 किलोमीटर दूर मंडला रोड स्थित गंगाटोला बिछुआ के पास मंगलवार की दोपहर लगभग 3:00 बजे तेज रफ्तार से जा रही एक पिकअप वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया। वही पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा घुसी। इस दुर्घटना में बाइक चालक व पिकअप वाहन चालक को चोटें आई हैं। मौके पर हंड्रेड डायल केवलारी से विजेंद्र दुबे व पायलट सत्येंद्र ठाकरे पहुंचे और घायलों को उपचारार्थ केवलारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार केवलारी से मंडला रोड स्थित गंगाटोला बिछुआ के पास दोपहर 3:00 बजे पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 20 जीबी 3416 पिकअप सब्जी वाहन का चालक लोकसिंह पिता बिस्तर सिंह मरावी (35) निवासी धरमपुरी जिला मंडला तेज रफ्तार से केवलारी से अपने गांव मंडला जा रहा था। वहीं सड़क किनारे बाइक क्रमांक एमपी 22 एमजी 8985 खड़ी करके बाइक चालक छोटू पिता प्रभात सेन (30) निवासी सुनहरा लघुशंका करने रुका था। वही पिकअप वाहन ने बाइक व बाइक के पास खड़े युवक को टक्कर मारी।

पिकअप वाहन में फंसी बाइक – तेज रफ्तार से आ रही पिकअप वाहन चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया और बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। बाइक वाहन में बुरी तरह से फंस कर काफी दूर तक घिसट गई। यह तो अच्छा रहा कि बाइक चालक वाहन की चपेट में पूरी तरह से नहीं आया, वरना किसी बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था। बाइक चालक को मामूली चोटें आई हैं।

वाहन बहक कर सड़क से उतरा – पिकअप वाहन का नियंत्रण हट जाने से पिकअप वाहन में बाइक बुरी तरह से फस कर काफी आगे बढ़ता गया और सड़क किनारे उतर गया। इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही तत्काल 100 डायल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। इस हादसे में बाइक और पिकअप चालक को चोटे आई जिनका केवलारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार किया गया।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *