सिवनी। विकासखंड कुरई के अंतर्गत गांव पिपरवानी में पिछले बीच 25 दिनों से हो रही बिजली कटौती लो-वोल्टेज की समस्या से गांववासी परेशान हैं।
ग्रामवासियों में आकाश खंडेलवाल ने बताया कि हमारा क्षेत्र एक आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है। हम पिछले कई जमाने से इस क्षेत्र में बिजली की भारी समस्या से गुजर रहे हैं। हमारे यहां करीब 10- 12 किलोमीटर जंगल के रास्ते से बिजली के तार आए हुए हैं जो आए दिन थोड़े से हवा तूफान पानी बरसात में फाल्ट हो जाते हैं जिस कारण रात रात भर लाइट गायब रहती है।
लगभग 25 दिनों से हमारे क्षेत्र में दिन भर में सैकड़ों बार बिजली जाना आना करती है एवं लो-वोल्टेज की समस्या बनी हुई है, जिस कारण ग्रामीण ना अपने खेतों में मोटर पंप उसे सिचाई कर पा रहे हैं न हीं अपने छोटे-मोटे उद्योग-धंधे चला पा रहे हैं। इसकी शिकायत जिले के अधिकारियों को निरंतर हमारे द्वारा की गई पर किसी भी प्रकार का हमारी समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है। इस मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन में भी ग्रामवासियों ने की है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।