Breaking
20 Dec 2025, Sat

यहां उतरते ही, पिता-पुत्र की हुई मौत,,,

सिवनी। केवलारी ब्लाक के उगली थाना अंतर्गत कातोली गांव में रविवार को सुबह 7.30 बजे कुंए में उतरे पिता, पुत्र की जहरीली गैस का रिसाव होने के कारण दर्दनाक मौत हो गई।

घटना के बाद गांव में मातम छा गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है। ग्राम पंचायत कातोली निवासी दुर्गाप्रसाद चौहान अपने पुत्र रंजीत चौहान के साथ खेत में धान का रोपा लगाने गया था। उसी दौरान खेत में स्थित मोटर पंप खराब हो गया। इसे देखने के लिए दुर्गाप्रसाद कुएं में उतरा।

ग्रामीणो के मुताबिक कुंए में जहरीली गैस का रिसाव और ऑक्सीजन की कमी के कारण उसका दम घुटने लगा और वह बेहोश होकर कुंए के पानी में गिर गया। अपने पिता दुर्गाप्रसाद की कुंए के पानी में गिरने की आवाज सुनकर पुत्र रंजीत चौहान भी कुंए में उतर गया। जिससे उसकी भी हालत जहरीली गैस व ऑक्सीजन की कमी से खराब हो गई और कुछ ही देर में पिता, पुत्र की कुंए में ही मौत हो गई। खेत के आसपास मौजूद ग्रामीणों ने पिता, पुत्र की कुंए में मौत हो जाने की सूचना पुलिस को दी।

उगली थाना प्रभारी एसएस भारद्वाज ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से पिता, पुत्र के शव को कुंए से बाहर निकाला गया। ग्रामीणों व मृतकों के स्वजनों के आग्रह पर केवलारी अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर लकरा को पीएम के लिए मौके पर ही बुलाया गया। रविवार दोपहर बाद पिता, पुत्र के शव को पीएम के बाद स्वजनों को सौंप दिया गया है। घटना के बाद मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *