सिवनी

पुलिया निर्माण के दौरान रेलवे की केवल को छति पहुँचाने के लग रहे आरोप

सिवनी/घंसौर। जनपद पंचायत घंसौर की ग्राम पंचायत खमरिया में इन दिनों भृष्टाचार के नित नए कीर्तिमान स्थापित हो रहे हैं। ताजा मामला एक पुलिया निर्माण से जुड़ा हुआ है। ग्रामीण बताते हैं कि ग्राम पंचायत खमरिया के अंतर्गत खमरिया से भालीवाड़ा के बीच में रामसिंह के खेत के पास एक पुलिया के निर्माण किया गया है जिसमें बोल्डरों का जमकर उपयोग किया गया है।

जानकार सूत्र बताते हैं कि उक्त पुलिया निर्माण में पंचायत के कर्णधारों द्वारा एक ठेकेदार के साथ मिलकर जमकर भृष्टाचार किया गया है जिसकी शिकायत निर्माण के समय ही सीईओ जनपद पंचायत को की गई थी जिसमें सीईओ मनीष बागरी द्वारा पुलिया निर्माण कार्य का पिछले दिनों स्थल निरीक्षण भी किया गया था। जबकी जानकार सूत्र बताते हैं कि उक्त पुलिया निर्माण के दौरान रेलवे की केवल लाइनों को जमकर छति पहुंचाई गई जबकी सूत्र बताते हैं कि रेलवे की केबलों से छेड़छाड़ करते कुछ फोटोज भी इन दिनों वायरल हुए हैं जिनमें उक्त तथाकथित ठेकेदार को केबल लाइन से छेड़छाड़ करते साफ देखा जा सकता है। जबकी उक्त मामले में जहाँ ग्रामीण उक्त पुलिया को ही अवैध बता रहे हैं जबकी सीईओ जनपद पंचायत राशि मे कटौती करते हुए नया स्टीमेट तैयार करवाने की बात कह रहे हैं।

उक्त मामले में ग्रामीणों का कहना है कि जब उस स्थान पर कोई सड़क ही नहीं जाती तो फिर खेतों के बीच में पुलिया निर्माण का क्या मतलब ? रेलवे लाइन की किनारे पुलिया निर्माण की परमिशन क्यों दी गई? जब पुलिया निर्माण में पहले से ही गुणवत्ता की कमी की शिकायतें मिल रही थीं तो फिर सीईओ जनपद पंचायत ने काम क्यों नहीं रुकवाया? क्या इस पुलिया को बनाकर शासन के पैसों का बंदरबांट किया गया? सवाल तो कई हैं मगर जवाबों का इंतजार है फिलहाल जिले में बैठे उच्चाधिकारियों से बस इतना ही निवेदन है कि उक्त मामले की जाँच जिला स्तरीय टीम से की जाए ताकि ग्रामीणों के संसय पर विराम लग सके।
इनका कहना है
रेलवे की केबलों के छति पहुंचाने की मुझे कोई जानकारी नहीं है। उक्त पुलिया निर्माण को लेकर लग रहे आरोप निराधार हैं। सतेंद्र पटैल सचिव खमरिया
उक्त पुलिया निर्माण में गुणवत्ता को लेकर पहले भी शिकायतें मिली है मेने स्वयं ही स्थल निरीक्षण किया था हम उक्त पुलिया निर्माण में राशि की कटौती करके फिर से स्टीमेट तैयार करवाएंगे । मनीष बागरी सीईओ जनपद पंचायत घंसौर

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *