Breaking
20 Dec 2025, Sat

अवैध कच्ची महुआ शराब बनाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही

https://youtu.be/BncX_TJBL1U

सिवनी। पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक व्दारा अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण व कार्यवाही हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। निर्देशों के पालन मे दिनाँक 07 जुलाई 2021 को थाना बंडोल मे मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सागर एवं गोरखपूर मे कुछ लोग अवैध कच्ची महुआ शराब बना रहे है, थाना प्रभारी दिलीप पचेश्वर के द्वारा सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये टीम के साथ दबीश दी गई।

मुखबीर सूचना मिलते ही अति. पुलिस अधीक्षक सिवनी श्याम मरावी एवं एसडीओपी सिवनी भगत गुठरिया के मार्गदर्शन थाना प्रभारी बंडोल दिलीप पंचेश्वर व्दारा हमराह स्टाफ तत्काल कार्यवाही करते हुये मौके पर रवाना होकर टीम के साथ अवैध शराब बनाने वाले संदेहियो के स्थान की घेराबंदी की गई एवं दबीश दी गई, जो दबीश देने पर ग्राम सागर मे । मंगलिया बाई यादव उम्र 55 साल निवासी सागर, रामशीला गोनगे उम्र 50 साल निवासी सागर, बरमान करवेती उम्र 35 साल निवासी सागर एवं ग्राम गोरखपुर का कैलाश राजपूत उम्र 46 साल निवासी गोरखपूर और काशीराम पिता अंतरसिंह धुर्वे उम्र 32 साल निवासी महुआ टोला के कब्जे से कुल 35 लीटर कच्ची महुआ शराब समक्ष गवाहान के जप्त किया, जाकर पृथक पृथक अपराध धारा 34 (ए) आबकारी एक्ट का कायम किया गया। जप्ती कूल 35 लीटर कच्ची हाथ भट्टी की महुआ शराब किमती 3500/- रुपये

थाना प्रभारी उनि. दिलीप पंचेश्वर, सउनि.बी.एस. प्रजापति, कार्य सउनि. अशोक सेन प्र. आर. जसवंतसिंह, कार्य प्र. आर. अमरलाल उइके, आर. विश्राम का सराहनीय कार्य रहा।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *