सिवनी। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर चली गई नर्सेस की हड़ताल बुधवार की शाम कोर्ट के आदेश के बाद समाप्त हो गई। गुरुवार से सभी नर्सेस जिला अस्पताल समेत अन्य सरकारी अस्पतालों में अपनी सेवाएं पूर्ववत रूप से देंगी।
लगभग 12 सूत्रीय मांगों को लेकर नर्सों की हड़ताल पिछले 7 दिनों से जारी थी। बुधवार 7 जुलाई को जिला चिकित्सालय सिवनी परिसर में हड़ताल पर बैठी नर्सों ने नगर के विभिन्न मार्गो चौराहों पर रैली निकालकर अपनी मांगे पूरी किए जाने के लिए सभी ने हाथ में नारे लिखे बैनर तख्ती लेकर निकली। नर्सों की हड़ताल के चलते सभी स्वास्थ्य केंद्र, सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो गई थी। डॉक्टर मरीजो का तो उपचार कर रहे थे, लेकिन नर्सों के बगैर मरीजों का समुचित उपचार नहीं हो रहा था। अनेक वार्डों में तो यह स्थिति थी कि वहा एक भी मरीजो के नही रहने पर ताला लग चुका था। वही बुधवार की शाम को कोर्ट के आदेश के बाद नर्सों ने अपनी हड़ताल समाप्त कर दी।
नर्सेज एसोसिएशन की जिला अध्यक्ष एच नागा ने बताया कि आदेश में यह बताया गया है कि नर्स की मांगों के लिए कमेटी गठित जाएगी और जो कमेटी गठित की जाएगी उसके सदस्य 2 महीने के अंदर नर्सों की मांगों पर विचार विमर्श करके उस पर निर्णय लेंगे। उक्त आदेश मिलने के बाद नर्सों ने अपनी हड़ताल समाप्त कर दी है।
https://youtu.be/lNDD5ZcyLNE
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।