https://youtu.be/2XpXgIKnkI0
सिवनी। विकासखंड केवलारी के ग्राम पंचायत पांजरा में सड़क की जर्जर व कीचड़ दलदल से युक्त सड़क से गांव वासियों का आना-जाना दूभर हो गया है। परेशान ग्रामवासियों ने इस मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से की है।
ग्रामवासियों में लक्ष्मण, राम परते, मूलचंद दुबे, विनोद, रामकृष्ण आदि ने बताया कि गांव निवासी राम परते के घर से लक्ष्मण के घर तक 500 मीटर लंबी गांव की सड़क पूरी तरह से खराब हो गई है। सड़क के किनारे नाली नहीं होने के कारण बारिश का पानी व आसपास के कुआं से रिसने वाला पानी व घरों से निकलने वाला गंदा पानी भी सड़क पर भरा रहता है। सड़क पर पानी भरे होने के कारण सड़क कीचड़, दलदल से भर चुकी है। ग्रामवासियों ने शीघ्र ही सड़क किनारे पक्की नाली व सड़क मरम्मतियकरण किए जाने की मांग की है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।