सिवनी। आज शनिवार 3 जुलाई 2021 को तहसील न्यायालय लखनादौन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया शुरू हो गया है। रक्तदान करने वालों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा।
माननीय कार्यपालक अध्यक्ष महोदय मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं मान. श्रीमान पवन कुमार शर्मा, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी के कुशलमार्गदर्शन में आज शनिवार 3 जुलाई 2021 को तहसील न्यायालय लखनादौन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त शिविर में न्यायिक अधिकारी, कर्मचारी, अधिवक्ता, पैरालीगल वालेण्टियर्स, सामाजिक कार्यकर्ताओं, आमजनों द्वारा रक्तदान किया जावेगा।
साथ ही श्रीमान सीके बारपेटे, अपर जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी द्वारा समस्त नागरिकों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान शिविर में उपस्थित होकर रक्तदान कर अपना सहयोग प्रदान करें।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।