अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर सहकारी समिति मुंगवानी, लखनादौन, मोहगांव सड़क में किया गया पौधरोपण

सिवनी। दिनाँक 03 जुलाई को प्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस मनाया गया। सहकारिता दिवस को यादगार बनाने के लिए इसके उपलक्ष्य में नगर मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर स्थित सेवा सहकारी समिति मर्या. मुंगवानी में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में पौधों का रोपण कर उनकी देखरेख की जिम्मेदारी ली गई।

सेवा सहकारी समिति मुंगवानी के समिति प्रबंधक जोगेश ठाकुर ने बताया कि अंतरर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर आंवला, अनार, जामुन, अमरूद, आम, पपीता, जाम आदि के पौधे लगाए गए। उन्होंने बताया कि पौधे हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है, जिस प्रकार मनुष्य शरीर के लिए रक्त तथा आंखों का होना आवश्यक है, उसी प्रकार जीवित रहने के लिए सांस में ऑक्सीजन का लेना आवश्यक होता है, जो हमें पेड़-पौधों से मिलती है।

पौधों की महत्वता को बताते हुए उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ वातावरण देना हमारी जिम्मेदारी है। इसलिए अधिक से अधिक पौधों का रोपण करें। पौधे प्राकृतिक आपदाओं को नियंत्रित करने एवं पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने में योगदान देते हैं।

06 ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधि रहे उपस्थित – जोगेश ठाकुर (समिति प्रबंधक) सेवा सहकारी समिति मर्यादित मुंगवानी कलाँ ने बताया कि पौधरोपण के उपलक्ष्य में 06 ग्राम पंचायत मुंगवानी कलाँ, मुंगवानी खुर्द, गाडरवाड़ा, तिघरा, जाम, कन्हरगाँव के जनप्रतिनिधि (सरपंच व उपसरपंच) समिति के प्रशासक रविशंकर सरयाम, समिति प्रबंधक जोगेश ठाकुर, लेखापाल विजेंद्र सिंह, पंकज श्रीवास, सरोज जैन, विनीता ठाकुर, नीरज जैन सहित मुंगवानी कलाँ के गणमान्य नागरिक अनिल उपाध्याय, संतपाल सिंह,अजय नामदेव, संतोष इनवाती,नरेंद्र यादव, राहुल ठाकुर, पन्नालाल सनोडिया आदि मौजूद रहे।

लखनादौन में पौधारोपण कर मनाया अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस
लखनादौन। सहकारिता उपायुक्त सिवनी के निर्देषन में गत दिवस जिले भर में सहकारी समितियों द्वारा 03 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस के मौके पर पौधारोपण का आयोजन किया गया। इसी तारतम्य में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. सिवनी शाखा लखनादौन, आदिमजाति सेवा सहकारी समिति लखनादौन एवं किसान सहकारी विपणन समिति मर्या. लखनादौन पदस्थ कर्मचारियों द्वारा पौधारोपण का कार्य सम्पन्न हुआ।

इस मौके पर बैंक प्रबंधक दिलीप जंघेला सहित पूजा शर्मा, महेन्द्र गौतम, कपिल देव राठौर, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति प्रबंधक तुलसीराम डेहरिया सहित दिनेष श्रीवास्तव, कुंवर सिंह ककोडिया, इन्द्रकुमार मोदी, कमलेष सहलाम, ऋषिकेष अग्रवाल, राजेन्द्र डेहरिया, संदेष शर्मा, शुभम शर्मा, मोनिका गोल्हानी, अजीज राय, सपना उइके, आसमीन खान, रामलाल ककोडिया, मार्केटिंग सोसायटी के सहा.प्रबंधक ब्रजेष राय, पूर्व उपाध्यक्ष शैलेन्द्र तिवारी, दिलीप चौरसिया, सुमन सहलाम, प्रदीप साहू सहित कृषक गण उपस्थित रहें।

आज सेवा सहकारी समिति मोहगांव सडक मे अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के उपलक्ष्य मे वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि डिप्टी कमिश्नर सहकारिता अखिलेश निगम प्रशासक सहकारी समिति मोहगांव सडक दिलीप राय जनपद उपाध्यक्ष, देवेन्द्र राहंगडाले भूतपूर्व जनपद उपाध्यक्ष भगवत राय, हरदीप भाटिया मंडी सदस्य नरेंद्र पटेल पंवार समाज अध्यक्ष भारत राठौर वरिष्ठ भाजपा सदस्य मनीष राठौर, परसराम चौहान कोषाध्यक्ष सुकतरा मंडल तेनसिंह बिसेन वरिष्ठ भाजपा सदस्य इंदल सिंह चौहान सहकारी समिति पूर्व अध्यक्ष महेंद्र पारधी समिति प्रबंधक मोहगांव एल एस तुरकर डिमागचंद राणा वरिष्ठ भाजपा सदस्य एवं सहकारी समिति के समस्त कर्मचारियों की उपस्थिति मे वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *