सिवनी। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय सिवनी परिसर में गुरुवार को सुबह 8:00 बजे सभी नर्सेस एकत्रित होकर हाथों में बैनर तख्ती पोस्टर लिए धरने पर बैठ गई। शुक्रवार को हड़ताल के दूसरे दिन भी जिला अस्पताल परिसर में सभी अपनी मांगों को लेकर धरने में बैठी रही।
शुक्रवार को नर्सों ने जमकर नारेबाजी की, वही नर्सों के हड़ताल पर चले जाने से जिला अस्पताल समेत जिले के अन्य सरकारी अस्पतालों की स्वास्थ्य व्यवस्था लड़खड़ा गई हैं। अस्पताल के वार्डो में मरीजों का उपचार भी नर्सों के बिना ठीक नहीं चल रहा है। मरीज परेशान हो रहे है।
नर्सेस एसोशियेशन प्रातीय निकाय भोपाल मध्यप्रदेश के आव्हान पर नर्सेस की लंबित मांगों को लेकर शासन व प्रशासन को समय-समय पर अवगत कराया जाता रहा है किंतु आज दिनांक तक नर्सेस की मांगों पर विचार नहीं किया गया है। जिसके चलते 01 जुलाई 2021 से अनिश्चित कालीन हड़ताल का सर्वसम्मति से निर्णय लेकर नर्सेस हड़ताल पर बैठी है। शुक्रवार को कर्मचारी संघ के अन्य पदाधिकारी भी धरना स्थल में पहुंचकर नर्सों के इस हड़ताल पर अपनी सहभागिता दी।

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर शामिल मेट्रन बी. नायक, शशि जयसवाल, स्टाफ नर्स, नम्रता गड़पाल, प्राची सुनेरी, जुगेश्वरी जिला अध्यक्ष एच नागा, कोषाध्यक्ष एम. समुअल, सचिव एम. वर्गीश, स्टाफ नर्स सरिता बागड़े, इंचार्ज सी. खान एवं समस्त स्टाफ नर्सेस ने बताया कि लंबित मांगे अभी तक पूरी नहीं हुई है जिसके चलते नर्सेज में खासा आक्रोश व्याप्त है उन्होंने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।