https://youtu.be/xM2xbWt5BpE
सिवनी। जिला मुख्यालय से लगभग 6 किलोमीटर दूर जबलपुर दिशा की ओर गांव बलपुरा में पेच नहर गुरुवार की शाम फूट गई। नहर का पानी तेज बहाव के साथ गांव व गांव के समीप बहने से नगझर व बलपुरा गांव के बीच की सड़क का कुछ हिस्सा भी बह गया जिससे आवागमन बुरी तरह से प्रभावित हो गया।


ग्रामवासियों में रिंकू बघेल, लालू बघेल, घूरसिंह बघेल, राजेश बघेल आदि ने बताया कि गुरुवार की शाम को हुई मूसलाधार बारिश से शहर व गांव जहां जलमग्न हो गए वहीं नगझर जिला जेल के पास से निकली नहर जो बलपुरा, बिहिरिया, सोनाडोंगरी होते कलारबाकी की ओर गई नहर फूट गई। मूसलाधार बारिश के कारण नहर पानी से लबालब हो गई और तेज बहाव से बहने लगी। पानी का अत्यधिक प्रेशर होने से नगझर व बलपुरा गांव के बीच की नहर दो अलग-अलग स्थानों से फूट गई। नहर के फूटने से इस स्थान से बड़ी मात्रा में बारिश का पानी गांव व गांव की सड़क से बहने लगा।



अत्यधिक नुकसान – क्षेत्र के किसानों ने बताया कि नहर फूटने व बड़ी मात्रा में नहर का पानी खेतों में घुसने से इन ग्राम क्षेत्रों में बोई गई मक्का व धान की फसल बर्बाद हो गई। किसानों ने कलेक्टर से मांग की है कि क्षतिग्रस्त फसलों का शीघ्र सर्वे कराकर फसल नुकसान का उचित मुआवजा दिया जाए। साथ ही क्षतिग्रस्त नहर का शीघ्र ही मरम्मत कार्य भी किया जाए, वही ग्रामवासियों ने बताया कि सड़क के बह जाने से आवागमन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। ग्रामवासियों को आवागमन में किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए क्षतिग्रस्त सड़क का शीघ्र ही मरम्मतिय कार्य भी कराया जाए जिससे आवागमन सुचारू रूप से हो सके।



— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।