सिवनी/आमागढ़। जनपद पंचायत बरघाट के मुख्यकार्यपालन अधिकारी विनोद मेरावी की हठ धर्मिता के चलते दो से तीन सैकड़ा लोगो को बिना टीका लगवाए खाली हाथ लौटना पड़ा। परेशान लोग बुदबुदाते, बड़बड़ाते घर लौटे। वही विभागीय लोगो को एकत्रित भीड़ के काफी ताने-बाने, खरी-घोटी झेलना पड़ा।
प्राप्त जानकारी में बताया गया कि ग्राम आमगांव में गुरुवार 1 जुलाई को कोविशिल्ड की 100 डोज 100 लोगो को लगाई गई। जिसमें 50 ग्राम पंचायत आमागढ़ की थी और 50 ग्राम पंचायत आमगांव की। जबकि वेक्सीन लगवाने वालो का हुजूम 4 से 5 पंचायत के लोगो का लगा था। स्वाथ्य अमला सुबह 9 बजे से मैदान फतह हेतु। प्राथमिक शाला आमगांव में उतर कर 5 बजे शाम तक डटा रहा। सफल वेक्सीनेसन हेतु पंचायत क्षेत्र के ग्रामो में मुनादी करवाई गई थी लोग उसी बात को आदेश मानकर सेंटर में पहुच रहे थे। पर वेक्सीनेसन सेंटर में पहुचने के बाद उन्हें ज्ञात हुआ कि आज का कोविशिल्ड वेक्सिनेशन प्राथमिकता के तौर पर दूसरा डोज 45 वर्ष से ऊपर वालो को लगाया जाएगा। बाद में वेक्सीन बचने पर अन्य लोगो को लगाई जा सकती है। पर देहात में संदेश अक्सर उलट -पलट जाते है। महेश चौरसिया आमागढ़ ने बताया कि लोगो ने सिर्फ एक बात को समझा कि कोरोना की इंजेक्सन आमगांव के स्कूल में लग रही है और अपना नंबर पहले लगाने उमड़ पड़े। मौके पर पंचायत विभाग, स्वाथ्य विभाग, महिला एवं बालविकास विभाग के जमीनी अमले के अलावा ग्राम कोटवार ने मोर्चा सम्हाले रखा।
लोगो ने हमे बताया कि आज का यह कार्यक्रम दो पंचायतों में होना था जिससे लोगो को सहूलियत होती, उनका समय बचता, दूरी हो जाती ,संदेश भटकाव के चलते कम लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ता। वही स्वास्थ्य अमला भी मानता है कि अगर आमागढ़ ओर आमगांव दो सेंटर होते तो उन्हें भी लक्ष्य भेदने में सुविधा होती ।मोर्चा सम्हालने में आसानी होती जिसकी उनके द्वारा पूर्व तैयारी भी की जा चुकी थी पर सी ई ओ के आदेश ने मंशा पर पानी फेर दिया।

सामुदायिक भवन टैगोर वार्ड सिवनी में लगी भीड़ – गुरुवार 1 जुलाई को भी जिले समेत ग्रामीण क्षेत्रों में टीका लगवाने पहुँचे महिलाओं-पुरुषों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
हालांकि अनेक जगहों पर टोकन का वितरण किया गया था। इसके बाद भी टीकाकरण कार्य मे लोगों को अपनी बारी के इंतजार में कई घंटों परेशान होते देखा गया। नगर के टैगोर वार्ड स्थित सामुदायिक भवन व बड़े मिशन स्कूल में बड़ी संख्या में लोग टीकाकरण केंद्रों में पहुंचे यहां टीका लगवाने के लिए लोगों को सुबह से शाम तक इंतजार करना पड़ा। यहाँ कोई पहला डोज तो कोई दूसरा डोज लगवाने पहुँचे थे। कतार में खड़े लोगों की आपस में दूरी बनी रहे उसका भी अनेक टीका केंद्रों में ध्यान नहीं रखा गया। ऐसे में कोरोना संक्रमण फैलने से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। कतार में खड़े-खड़े परेशान होने के बाद लोग जमीन पर ही बैठ गए। यह स्थिति कई घंटों तक बनी रही। अत्यधिक समय लगने के कारण लोगों में टीकाकरण को लेकर नाराजगी भी देखने को मिल रही है।


— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।