सिवनी। गुरुवार 1 जुलाई को भी जिले समेत ग्रामीण क्षेत्रों में टीका लगवाने पहुँचे महिलाओं-पुरुषों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
हालांकि अनेक जगहों पर टोकन का वितरण किया गया था। इसके बाद भी टीकाकरण कार्य मे लोगों को अपनी बारी के इंतजार में कई घंटों परेशान होते देखा गया। नगर के टैगोर वार्ड स्थित सामुदायिक भवन व बड़े मिशन स्कूल में बड़ी संख्या में लोग टीकाकरण केंद्रों में पहुंचे यहां टीका लगवाने के लिए लोगों को सुबह से शाम तक इंतजार करना पड़ा। यहाँ कोई पहला डोज तो कोई दूसरा डोज लगवाने पहुँचे थे। कतार में खड़े लोगों की आपस में दूरी बनी रहे उसका भी अनेक टीका केंद्रों में ध्यान नहीं रखा गया। ऐसे में कोरोना संक्रमण फैलने से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। कतार में खड़े-खड़े परेशान होने के बाद लोग जमीन पर ही बैठ गए। यह स्थिति कई घंटों तक बनी रही। अत्यधिक समय लगने के कारण लोगों में टीकाकरण को लेकर नाराजगी भी देखने को मिल रही है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।