मध्य प्रदेश सिवनी स्वास्थ्य

वैक्सीनेशन के प्रचार प्रसार के लिए आया वाहन अब तक नहीं पहुंचा गोपालगंज

https://youtu.be/VuIQ41Bm6is

सिवनी। कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए प्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे वैक्सीनेशन के महाअभियान के प्रचार प्रसार के लिए प्रचार वाहन उपलब्ध कराया गया है।
सिवनी जिले में सोमवार 21 जून को विधायक दिनेश राय मुनमुन की उपस्थिति में वैक्सीनेशन के प्रचार प्रसार में आए वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था। लेकिन इनमें से एक वाहन अभी अपने गंतव्य स्थान गोपालगंज नही पहुंचा है। बुधवार 23 जून 2021 को दोपहर में उक्त वाहन सीएमएचओ कार्यालय परिसर में खड़ा नजर आया।

इस कार्यक्रम के बाद से अभी भी गोपालगंज क्षेत्र के ग्रामवासियों, रहवासियों को वैक्सीनेशन के प्रचार प्रसार की जानकारी मिल सके इसके लिए उपलब्ध वाहन का गोपालगंज नहीं पहुंचने से यहाँ प्रचार प्रसार के लिए बनाई गई इस योजना का पतीला लग रहा है। वाहन अभी भी जिला चिकित्सालय व सीएमएचओ कार्यालय के समीप परिसर में खड़ा हुआ है।

इस मामले में सीएमएचओ डॉ. केसी मेश्राम ने बताया कि उक्त वाहन क्यों और किस कारण खड़ा है, इस विषय में अभी पूरी तरह जानकारी नहीं है। डीपीएम से जानकारी लें ले। वही डीपीएम को फोन लगाने पर मोबाइल फोन पर रिंगटोन बजती रही पर उनका फोन नहीं उठा। वही डीपीएम दिनेश चौहान ने रात में वाट्सएफ में बताया कि वाहन रोज जाता है और वापस लौटकर शाम को वाहन चालक वाहन को ऑफिस परिसर में रखता है।

वही प्रचार प्रसार के लिए लाए गए वाहन को समय पर गोपालगंज क्षेत्र में प्रचार-प्रसार के लिए नहीं लगाए जाने से वैक्सीनेशन के प्रचार प्रसार कार्यक्रम में जहां पतीला लग रहा है, वही कुछ लोगों में वैक्सीन लगावाने को लेकर बनी हुई भ्रांतियों, संदेह से उन्हें निजात नहीं मिल रहा है। ऐसे में स्वास्थ्य कर्मचारी जो इस कार्य में रात दिन लगे हैं उनके मनोबल में भी गिरावट आ सकती है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *