सिवनी स्वास्थ्य

अनलॉक में प्रशासन के नियम भी हुए अनलॉक, ऐसे में बढ़ सकती है कोरोना की रफ्तार

सिवनी।  लॉक और अनलॉक के बीच में इंसानी जिंदगी फंसी हुई है। कोरोना वायरस संक्रमण अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। प्रशासन ने कुछ विशेष नियम कानून बनाकर लोगों को हिदायतें देते हुए स्वयं की और दूसरों की जान की रक्षा के साथ कोरोना कर्फ्यू में ढील देते हुए अनलॉक किया है लेकिन प्रशासन द्वारा बनाए गए नियम कानून कि किस तरह से धज्जियां उड़ रही हैं। यह सिवनी जिले में सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है। नगर का बुधवारी बाजार हो, बाहुबली चौक हो सोमवारी चौक हो या फिर अन्य चौक चौराहे गली मोहल्ले में कोरोना को लेकर जहां आम आदमी भी सतर्क नजर नहीं आ रहा है वही प्रशासन भी नियम कानून का सख्ती से पालन कराने में विफल नजर आ रहा है। ऐसे में यह अनलॉक एक बार फिर से भारी ना पड़ जाए, कोरोना संक्रमण की रफ्तार फिर कहीं शनै शनै ना बढ़ जाए और लोगों को अपने घरों में एक बार फिर कैद होने मजबूर कहीं होना ना पड़े ऐसी स्थिति में प्रशासन की मुस्तैदी कहीं भी नजर नहीं आ रही है। प्रशासन ने भी लोगों को अपने ही हाल में जीने के लिए माने छोड़ दिया हो

प्रशासन ने कई शर्तें व आदेश जारी किए हैं। यह आदेश सिर्फ बैठको तक सामित रह गए हैं, हकीकत में इन आदेशों का पालन प्रशासन नहीं करवा पा रहा है। सोमवार को बाजार में, चोराहों में त्योहारों के समय उमड़ेने वाली भीड़ सा नजारा देखने को मिला। शारीरिक दूरी के नियम तार तार होते रहे। वहीं कई लोग भीड़ में बिना मास्क लगाए घूमते नजर आए। प्रशासन की बैठकों में निर्देश देने और नागरिकों व्यापारियों की लापरवाही लोगों की जान को फिर संकट में डाल सकती है। प्रशासन की लचर कार्यप्रणाली से कोरोना संक्रमण फिर बढ़ सकता है।

जिले में अप्रैल व मई माह में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने कहर बरपाया था। हालात यह थे कि अस्पतालों में मरीजों को जगह तक नहीं मिल रही थी। वहीं ऑक्सीजन की कमी से भी लोगों की जान जा रही थी। जून माह में कोरोना की रफ्तार थमते ही प्रशासन ने शर्तों के तहत बाजार पूरी तरह खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं। जारी आदेश में नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की बात प्रशासन ने कहीं है। यह कार्रवाई भी बैठकों में ही सिमट कर रह गई है। बाजार में हालात यह है कि कहीं भी नियमों का पालन नहीं हो रहा है। इधर प्रशासन अब भी बैठक लेने में व्यस्त है। जमीनी हकीकत में निर्देशों व प्रतिबंधात्मक आदेशों का पालन हो रहा है या नहीं, इस ओर प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है। व्यापारियों व ज्वेलर्स दुकानों में बेतहाशा भीड़ उमड़ रही है।

सीसीटीवी कैमरे में सब कैद – शहर के मुख्य बुधवारी बाजार से कुछ ही दूरी पर कोतवाली थाना मौजूद है। वहीं नगरपालिका के सामने कुछ पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाता है। इतना ही नहीं यहां नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इतना सब होने के बावजूद भीड़ पर पुलिस और प्रशासन का कोई कंट्रोल नजर नहीं आ रहा है। जिले में अब भी कोरोना संक्रमण के नए मरीज मिलने का क्रम जारी है। हालांकि बीते कुछ दिनों से कोरोना के नए मरीज काफी कम संख्या में मिल रहे हैं, लेकिन यदि बाजार में भीड़ ऐसे ही बढ़ते रही तो कोरोना संक्रमण के मामले फिर तेजी से बढ़ सकते हैं।

मनमानी का दौर – कलेक्टर का ना तो मीडिया से सीधा संपर्क है और ना ही वे जनता से रूबरू होकर वस्तु स्थिति का जायजा लेने में रुचि दिखा रहे हैं। मीडिया और आम लोगों से सीधा संपर्क नहीं होने के कारण जिले में कलेक्टर के आधीन अन्य विभागों में मनमानियों का दौर जारी है। वहीं कलेक्टर बैठक लेकर निर्देश देने में ही विश्वास रख रहे हैं।

सोमवार को भी बाजार में उनके द्वारा जारी किए गए प्रतिबंधात्मक आदेशों का पालन नहीं होने के संबंध में कॉल किया गया, लेकिन हमेशा की तरह उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। जिले के जिम्मेदार अधिकारी कि इस तरह की कार्यप्रणाली के कारण अन्य विभागों के अधिकारी भी कॉल रिसीव करना जरूरी नहीं समझ रहे हैं। वहीं कलेक्टर के ही आदेशों का पालन करना तक मुनासिब नहीं समझ रहे हैं। इसी का नतीजा है कि बाजार में ना तो नियमों का पालन हो रहा है और ना ही अफसर पालन कराने में रुचि ले रहे हैं। यही आलम रहा तो जिले में फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ सकते हैं।

सोमवार को बाजार में खासी भीड़ उमड़ने की जानकारी के बाद शाम करीब 4 बजे एसडीएम, तहसीलदार और पुलिस अधिकारियों ने बुधवारी बाजार का निरीक्षण किया। इस दौरान सड़क व दुकानों में खासी भीड़ और शारीरिक दूरी के नियम का पालन नहीं होने के बाद भी अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की। सिर्फ समझाइश और कार्रवाई करने के निर्देश देकर चले गए।

ये है प्रतिबंधात्मक आदेश- जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए संपूर्ण सिवनी जिला राजस्व सीमा के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं। जारी आदेशानुसार सभी सामाजिक, राजनैतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजन व मेले आदि जिनमें जनसमूह एकत्र होते है  प्रतिबंधित रहेगें। सभी धार्मिक, पूजा स्थल खुल सकेंगें लेकिन एक समय पर 6 से अधिक व्यक्ति उपस्थित नहीं रह सकेंगे। उपस्थित जनों को कोविड प्रोटोकाल का पालन करना होगा। समस्त प्रकार की दुकानें, व्यावसायिक प्रतिष्ठान व निजी कार्यालय सुगह 9 बजे से रात 8बजे तक खुल सकेंगें। इस दौरान दुकानों में गोले बनाकर ग्राहकों के मध्य पर्याप्त दूरी सुनिश्चित कर दूरी का पालन कराया जाना अनिवार्य होगा। नो मास्क नो सर्विस” अर्थात जिस ग्राहक ने फेस मास्क नहीं पहन रखा होगा तो उसको दुकानदार द्वारा कोई सामान विक्रय नहीं किया जाएगा। दुकानदान स्वयं भी अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करेंगे। यदि कोई दुकानदार उक्त  प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते पाया जाता है तो नियमानुसार दुकान सील की जाएगी।

इस मामले में एसडीएम, सिवनी अंकुर मेश्राम का कहना है कि बाजार में भीड़ बढ़ने पर निरीक्षण किया गया है। सभी को नियम व गाइडलाइन का पालन करने की समझाइश दी गई है। ऐसा नहीं होने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

वहीं कोतवाली टीआई एमडी नागोतिया ने कहा कि
सोमवार को एसडीएम, तहसीलदार व एसडीओपी बाजार का निरीक्षण करने निकले हैं। व्यापारियों और लोगों को भी समझदारी का परिचय देते हुए नियमों व सावधानियों का पालन करना चाहिए।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *