सिवनी। दिल्ली सहित पूरे देश मे किसान आंदोलन चल रहा है, यह किसान आंदोलन तीन किसान विरोधी काले कृषि कानून एवं न्यूनतम समर्थन मूल्य खरीदी गारंटी कानून की मांगों को लेकर है।
किसान आंदोलन सिवनी मीडिया प्रभारी राजेश पटेल ने बताया कि 26 मई को इस आंदोलन के छः माह पूरे होने जा रहे है। यह किसान आंदोलन दुनियां के इतिहास मे ऐतिहासिक हो चुका है। इस आंदोलन मे हमारे चार सौ से अधिक किसान भाइयों ने अपनी शहादत दे चुके है, परंतु केन्द्र की तानाशाही सरकार किसान आंदोलन का दमन करना चाहती है। केन्द्र सरकार पूंजीपतियों की सरकार है यह सरकार किसान विरोधी सरकार है। सँयुक्त किसान मोर्चा ने निर्णय लिया है की 26 मई के दिन पूरे देश के किसान काला दिवस के रूप मे मनाएंगे।
किसान आंदोलन सँयुक्त किसान मोर्चे की ओर से जारी प्रेस विघ्प्ति में आंदोलनकारियों की ओर से आंदोलन के अधिकृत मीडिया प्रभारी राजेश पटेल द्वारा दी गई है। अपील की गई है कि सिवनी जिले सहित देश के किसानों छोटे मध्यम व्यापारीओं, मज़दूरों युवा नोजवानों से अनुरोध है कि सँयुक्त किसान मोर्चा के निर्णय अनुरूप 26 मई के विरोध को निम्न तरीके से करें:-
1 किसान बाजू या माथे पर काली पट्टी बांधे।
2 किसान भाई अपने घरो वाहन पर काले झंडे लगाये।
3 गावँ तहसील पर केन्द्र सरकार का पुतला दहन करे।
4 गाँव की चौपाल पर एकत्रित होकर केन्द्र की तानाशाही सरकार के खिलाफ कोविड नियमों का पालन करते हुए जमकर नारेबाजी करे।
5 व्हाट्सएप फेसबुक पर कालाझंडे की डी पी लगाये।
सभी कार्यक्रम को बापू के बताये अहिंसा वादी शांतिपूर्वक रास्ते का पालन करते हुए क्रांतिकारी देश भक्ति वाले गीत गाते हुए विरोध कर आंदोलन में सहयोगी बने।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।