सिवनी। गेहूं खरीदी केंद्र से वेयरहाउस के लिए निकला ट्रक गांव के रास्ते से गुजरते समय ट्रक बिजली के खंभे को क्षतिग्रस्त करता हुआ पलट गया। गांव के अंदरूनी मार्ग से गेहूं से भरे लोडेड ट्रक के गुजरने से और पलट जाने से ग्रामवासियों में खासा आक्रोश है। ग्रामवासियों का कहना है कि जब गेहूं से भरे ट्रक भोमा मार्ग से होकर जाते हैं तब यह ट्रक को गांव के अंदर से क्यों ले जाया गया। वही ग्रामवासियों ने अंदर से ट्रक ले जाने को लेकर गेहूं चोरी का भी आरोप लगाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गेहूं खरीदी केंद्र भोमा के अंतर्गत करकोटी केंद्र से ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेसी 6330 मंगलवार को दोपहर 12:00 बजे निकला 10 चक्का ट्रक मेन रोड भोमा से ना जा करके गांव कटिया के पास से अंदर के मार्ग से गुजरते समय चालक का नियंत्रण ट्रक से हट गया और ट्रक बिजली के खंभे को क्षतिग्रस्त करता हुआ पलट गया।
वहीं आनन-फानन में केंद्र प्रभारी ने दूसरे ट्रक में गेहूं भरकर व्यवस्था बनाई वहीं बिजली के पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने से गांव में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई इससे ग्राम वासियों में भी खासा आक्रोश देखा गया। 94 2462 9494 में सभी प्रकार की न्यूज के लिए, जानकारी फ़ोटो दे सकते हैं।
ताजासमाचार न्यूज अपनों को शेयर करें। — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।