सिवनी। जिले में मौसम का मिजाज काफी बदला हुआ है। मई माह के गर्मी के इस मौसम में बीते 3 दिनों से जिले भर में हो रही बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया।
सोमवार को शहरी क्षेत्र में जहां तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हुई वही नागपुर रोड स्थित न ग्राम नंदौरा, गोपालगंज व आसपास के कई ग्रामों में बारिश के साथ तेज हवाओं ने जमकर कहर बरपाया।
योगेश सूर्यवंशी ने बताया कि नंदोरा, गोपालगंज, खापा, जमुनिया सहित अन्य ग्रामों में तेज बारिश ओलावृष्टि आंधी तूफान ने जमकर कहर बरपाया है। सोमवार की शाम 4:10 से अचानक बिजली की चमक, बादलों की गड़गड़ाहट, तेज आंधी तूफान के साथ हुई ओलावृष्टि ने इन ग्रामों के रहने वाले कवेलू के मकान, टीन शेड, पेड़, ट्रांसफार्मर, बिजली के खंभे और किसानों की लगी हुई सब्जियां, सोसायटी खरीदी केंद्रों में पानी भरा। घरों के अंदर पानी घुसा।
सिवनी से हथनापुर मार्ग पर जैतपुर संगई के बीच नदी उफान पर थी। बारिश के कारण पुल के ऊपर से बारिश का पानी बहने से काफी देर तक आवागमन रुका रहा। यहां का नजारा बारिश के मौसम की तरह नजर आया।
ग्राम नंदौरा व आसपास के कई गांव में आंवले व बेर के आकार के ओलावृष्टि हुई। वही 11kv बिजली के खंभे व तार जमीन में गिर गए। बिजली के तार खेतों में गिर गए।
गोपालगंज में तेज हवाओं के चलने से पेड़ की शाखाएं टूट गई। व दुकान के शेड व होल्डिंग्स आदि गिर गए। वही खरीदी केंद्रों में रखा गेहूं भी गीला हो गया। बेमौसम बारिश होने से सबसे ज्यादा नुकसान कृषि क्षेत्र व किसानों में देखने को मिल रहा है। कई गांव में अंधेरा छाया हुआ है।
वहीं केवलारी, धनोरा विकाशखण्ड के गांव सुनवारा, पलारी, देवघाट, बोथिया, केवलारी, छिंदा आदि गांव में बारिश के कारण खरीदी केंद्रों में रखा हजारों क्विंटल गेहूं, अनाज गीला हुआ।
गोपालगंज में तबाही का मंजर
ताजासमाचार न्यूज अपनों को शेयर करें। — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।