सिवनी। जिले में अब कोविशील्ड का प्रथम डोज लगने के 42 दिन से लेकर 56 दिन के बीच द्वितीय डोज लगाया जाएगा। इसी प्रकार कोवैक्सीन के प्रथम डोज लगने के पश्चात 28 दिन से 42 वें दिन के बीच दूसरा डोज लगाया जाएगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ लोकेश चौहान ने बताया कि दिनांक 10 मई 2021 को जिला सिवनी के गोपालगंज में 183, कूरई में 120 ,लखनादौन 150, सिवनी शहरी क्षेत्र 678,घंसौर 68 , धनोरा 144,छपारा 141 ,केवलारी 102, बरघाट 60 लाभार्थियों को कोविड-19 टीकाकरण किया गया। कुल मिलाकर 1686 लाभार्थियों को टीका लगाया गया 3200 के लक्ष्य में दिनांक 10 मई 2021 को 18 साल से 44 साल के लाभार्थियों को 200 टारगेट में 190 लाभार्थियों को टीकाकरण किया गया ऑनलाइन पंजीयन के माध्यम से।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.के.सी.मेशराम ने सोमवार की शाम को जानकारी दी कि भारत शासन के 22 मार्च 2021 को दिए गए निर्देशानुसार जिन्हे कोवैक्सीन तथा कोविशील्ड का प्रथम टीका लग चुका है उन्हे दूसरा टीका कैलेंडर अनुसार लगेगा।
बताया कि जिले में प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को नियमित टीकाकरण रहेगा और प्र्रत्येक सोमवार, बुधवार, गुरूवार, शनिवार को कोविड-19 टीकाकरण सत्रो का आयोजन किया जाएगा।
शासकीय अवकाश के दिन टीकाकरण नही होगा। तथा टीकाकरण हितग्राही को टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड लेकर आना अनिवार्य है।
ताजासमाचार न्यूज अपनों को शेयर करें। — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।