सिवनी। लॉकडाउन के बाद अब टोटल लॉकडाउन में घरों में रहकर गुजर-बसर करने वाले लोग सामान्य दिनों की तरह कोई कार्य नही कर पा रहे है। यहां तक कि दुकानों में जाकर सेविंग कराने से लेकर बाल कटाने तक के लिये विवश हो गये है।
साधारण तौर पर एक माह में बाल कटाने वाले बहुत से लोग है,जो बाल के बढऩे पर उन्हें कटाने में सुकुन महसूस करते है। लेकिन विडम्बना है कि लॉकडाउन में उन्हें विवश होना पड़ा। और अब तो आलम यह है कि परिवार के लोग अपने हाथों में कैंची लेकर खुद ही इस कार्य में जुट गये है। अगर आगामी दिनों में भी यही स्थिति बनी रही तो इस तरह के अन्य कार्य के लिए भी लोग अपने घरों में ही करना प्रारंभ कर देंगे।
इससे भले ही उनके कार्य में वह बात ना आये, लेकिन तत्काल के लिए राहत तो अवश्य मिलेगी। निश्चित ही लॉकडाउन और कोरोना ने आदमी को बुरे वक्त में सब काम करने की कला अवश्य सिखा दी। लोग यह भी मान रहे है कि कटिंग कराने के दौरान उपयोग की जाने वाली कैंची से भी यह वायरस फैल सकता है। इसलिए लोग इस कार्य से जुटे लोगों को घर में आने से भी दूरी बनाना ही उचित समझ रहे है।
ताजासमाचार न्यूज अपनों को शेयर करें। — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।