सिवनी। कोरोना काल में मरीजों और उनके परिजनों से उपचार के नाम पर अधिक रुपए वसूले जाने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं । लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर अनेक लोग सीटी स्कैन तो कहीं रेमेडीसिविर इंजेक्शन तो कहीं अन्य दवाओं, ऑक्सीजन सिलेंडर, वाहन, एंबुलेंस का किराया अन्य जांच के नाम पर दुगनी-तिगनी राशि वसूल रहे हैं। इसी तारतम्य में मिली शिकायत के बाद कलेक्टर ने अब जिले के पैथोलॉजी व अन्य स्वास्थ्य अमले, निजी अस्पताल समेत अनेक जगहों पर जांच व कार्यवाही की जा रही है। कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा जिंदल हॉस्पिटल के सिटी स्केन सेंटर को मरीजों से निर्धारित दर से अधिक राशि वसूल करने के कारण सील करने की कार्यवाही की गई हैं।
ताजासमाचार न्यूज अपनों को शेयर करें। — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।