Breaking
16 Jan 2026, Fri

श्रीश्री पीताम्बरा जयन्ती व श्रीश्री छिन्नमस्तिका जयन्ती महोत्सव 17 को

सिवनी। प्रत्येक वर्षानुसार आगामी कल दिनांक 17-01-2026 तदनुसार माघ कृष्णपक्ष चतुर्दशी तिथि को भगवती सर्वशत्रुविनाशिनि सर्वदुःखनिवारिणी आनन्दपददायिनी श्रीपीताम्बरा माई एवं भगवती सर्वसिद्धिप्रदा प्रत्यक्षफलदायिनी श्रीछिन्नमस्तिका माई की जयन्तीतिथि का आयोजन श्रीश्री श्यामा मन्दिरम् में आयोजित होगा।।

जिस दिव्य आराधना महोत्सव में प्रातः 9.30 बजे से 11.30 बजे तक विशेष पञ्चामृत अभिषेक तत्पश्चात श्रृंगार एवं महापूजा होगी।।जिसके पश्चात मन्त्रदीक्षा का कार्य होगा।।
अपराह्नकाल 4.30 बजे से 6.30 बजे के मध्य में होम तत्पश्चात सायंकाल 6.30 बजे से दीपदान,आरती एवं विशेष प्रार्थना होगी जिसके पश्चात महाप्रसादवितरण(भंडारा) आरम्भ होगा।

इस महान आराधना के अवसर पर आप सभी भक्तसेवकवृन्द पधारकर अपने जीवन को कृतार्थ करें, आनन्दित हों, जगदम्बा की कृपा प्राप्त कर धन्य हों यही कामना। विशेष-जिन भी भक्तों को मंगल अथवा राहु की पीड़ा हो,अथवा इनसे सम्बंधित कोई गोचर अथवा महादशा आदि हों वे पञ्चामृत अभिषेक में सम्मिलित हों एवं अभिषेक कर जगदम्बा से प्रार्थना करें तो अवश्यमेव ही बहुत शीघ्र इन दोनों ग्रहों की पीड़ा से मुक्ति प्राप्त होती है।। अभिषेक की सामग्री श्रीमन्दिर में ही प्राप्त हो जाएगी, अभिषेक करने की इच्छा रखने वाले भक्त स्नान आदि से शुद्ध होकर शुद्ध धोती दुपट्टा धारण कर एवं माताऐं साड़ी धारण कर उपस्थित हों।
।।चिन्ता हो ना भय हो।। ।।हमारी श्यामामाई की जय हो।।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *