सिवनी। पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक द्वारा वर्तमान कोविड 19 संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालो एवं भ्रामक तथ्यो को सोशल मीडिया में शेयर करने एवं पोस्ट करने वालो के विरूध्द प्रभावी कार्यवाही करने हेतु सभी थाना को निर्देशित किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्याम मरावी एवं एस.डी.ओ.पी. सुत्री पारूल शर्मा के निर्देशन में थाना डूण्डासिवनी अन्तर्गत पेट्रोलिंग के दौरान ग्राम नगझर में राजस्थानी ढाबा के सामने अकारण घूमते हुये पाये जाने एवं शासन द्वारा जारी कोविड कर्फ्यू का उल्लंघन करते पाये जाने पर आरोपी अभिषेक बघेल निवासी नगझर थाना डूण्डासिवनी के विरुध्द धारा 188 ताहि. के तहत अपराध पंजीबध्द किया गया है।
इसके अतिरिक्त पेट्रोलिंग के दौरान ग्राम कण्डीपार मे 01.विशाल बघेल निवासी कण्डीपार अपनी किराना दुकान खोलकर सामान विक्रय करते हुये एवं जुगल किशोर सूर्यवंशी उम्र 35 वर्ष निवासी कंडीपार के द्वारा अपनी किराना दुकान खोलकर सामान विक्रय करते हुये पाये जाने एवं दोनो आरोपियो के द्वारा शासन द्वारा जारी कोविड कर्फ्यू का उल्लंघन करना पाये जाने पर दोनो आरोपियों के विरूध्द धारा 188 ताहि. के तहत पृथक पृथक अपराध पंजीबध्द किये गये है।

ताजासमाचार न्यूज अपनों को शेयर करें। — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।