सिवनी। जिला मुख्यालय के शासकीय बड़ा मिशन स्कूल में, (18 वर्ष से 44 साल आयु वर्ग) के लिए कोविड-19 टीकाकरण का शुभारंभ किया गया। प्रथम लाभार्थी इशिता सोनी, पिता राजीव सोनी आयु 18 वर्ष, पता- गोकुलधाम सिवनी को कोविड-19 का टीका लगाया गया एवं कोविड-19 टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत जिला सिवनी के शासकीय बड़ा मिशन स्कूल, गांधी भवन के पास में की गई। इनकी उपस्थिति में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ लोकेश चौहान, एएनएम वर्षा ठाकुर, सुपरवाइजर संजय दुबे, वेरीफायर चांदनी मेश्राम, एवं धनीराम ब्रोकर की उपस्थिति में इस अभियान की शुरुआत की गई।

ताजासमाचार न्यूज अपनों को शेयर करें। — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।