Breaking
25 Nov 2025, Tue

पीएम कॉलेज की छात्रा दिशा बघेल ने की प्री आरडीसी कैंप में सहभागिता

सिवनी। पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर में सहभागिता कर लौटी रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के अंतर्गत प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस सिवनी की छात्रा दिशा बघेल का सम्मान कर शुभकामनाएं दी।

एनएसएस प्रोग्राम ऑफीसर प्रो गनेश कुमार मंतारे ने बताया कि महाविद्यालय के बीए चतुर्थ वर्ष की छात्रा दिशा बघेल द्वारा लगातार तीन चयन प्रक्रिया पहले महाविद्यालय स्तर दूसरा जिला स्तर और तीसरा विश्वविद्यालय स्तर में चयनित होने के पश्चात विश्वविद्यालय में पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर के लिए लगातार कड़ी मेहनत की जिसके दौरान इन्होंने कदमताल तथा सांस्कृतिक और व्यक्तित्व परीक्षण प्राप्त कर फिर राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व कर प्रिआरडीसी कैंप 5 नवंबर से 14 नवंबर 2025 आईटीएम यूनिवर्सिटी में दिशा बघेल ने लगातार ड्रिल परेड सांस्कृतिक विधा में अपना हुनर दिखाया।

दिशा बघेल ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि इस बीच आउटिंग के लिए हमें 11 अलग-अलग शैली के वास्तु शिल्प गोरखी गेट मराठा शैली राजपूत शैली विज्ञान संग्रहालय वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई समाधि ग्वालियर फोर्ट, मां मंदिर 80 खंबा बैरक म्यूजियम मानसिक भवन पुरातत्व संग्रहालय सास बहू मंदिर, गुरुद्वारा श्री दाता ,बंदी छोड़ साहिब भ्रमण कराए गए। पर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर से लौटने के पश्चात कॉलेज में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ रवि शंकर नाग ने बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि प्री आरडीसी शिविर में सहभागिता करना महाविद्यालय के लिए गौरव की बात है।

प्रो गनेश कुमार मंतारे ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि प्री आरडीसी शिविर का प्राथमिक महत्व राष्ट्रीय स्तर के गणतंत्र दिवस परेड शिविर के लिए सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवकों का चयन करना है इसका महत्व और चयन प्रक्रिया से कहीं अधिक है यह स्वयंसेवकों के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। प्रो रंजीता कमलेश ने आरडीसी शिविर नई दिल्ली के लिए अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित कर उज्जवल भविष्य की कामना की।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *