सिवनी। शिक्षक समाज को दिशा देने वाला होता है, लेकिन जब उसी शिक्षक के साथ अन्याय और अपमान की घटना घट जाए, तो यह समाज के लिए गहरी चिंता का विषय बन जाता है। ऐसी ही एक घटना डूण्डासिवनी के कबीर वार्ड में घटित हुई, जहाँ प्राथमिक शाला मोआर में पदस्थ एक महिला शिक्षक के साथ उनके पड़ोसी ने न केवल गाली-गलौज की, बल्कि जातिसूचक शब्द कहकर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कबीर वार्ड डूण्डासिवनी निवासी शिक्षिका अपने पति भीकम करवेती के साथ रहती हैं। बीते 15 अक्टूबर 2025 की रात करीब 9 बजे, उनके पड़ोसी बिजेश राय, जो सुशीला चौहान के मकान में किराए से रहता है, किसी लड़की के साथ घर आया था। जब शिक्षिका ने इस बारे में पूछताछ की, तो बिजेश राय और उसकी मकान मालकिन सुशीला चौहान ने मिलकर महिला शिक्षक को गंदी-गंदी माँ-बहन की गालियाँ दीं।
शिक्षिका ने जब इसका विरोध किया, तो सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिजेश राय भोमा में जन शिक्षक है उसने यह जानते हुए कि वह गौड़ (अनुसूचित जनजाति) समुदाय से हैं, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया और जान से मारने की धमकी दी।
इस पूरे घटनाक्रम को मोहल्ले के संजय चौकसे, नितिन यादव और शंकर सोनी ने देखा और सुना। इसके बाद पीड़िता अपने पति के साथ थाने पहुँची और पूरी घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर धारा 294, 506, 34 भादवि एवं एससी-एसटी एक्ट के तहत जांच शुरू कर दी है।
महिला शिक्षक ने न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि “मैं एक शिक्षिका हूँ, समाज को सिखाने का काम करती हूँ, लेकिन आज मुझे अपने ही पड़ोस में अपमान सहना पड़ा। प्रशासन से उम्मीद है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

