सिवनी। अति आवश्यक सेवा के अंतर्गत हर व्यक्ति को पीने का पानी मिल सके इस प्रकार के जलापूर्ति के लिए शासन प्रशासन द्वारा लाखों करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं। इसके बावजूद भी जिला मुख्यालय के शहरी क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से नागरिकों को नल से नियमित रूप से पानी नहीं मिलने के कारण खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बीते 3 दिन पहले भी शहर के अनेक वार्ड में जल आपूर्ति बुरी तरह से प्रभावित रही। पीने के पानी के लिए लोगों को कोरोना कर्फ्यू में पानी की व्यवस्था के लिए घर से बाहर निकलना पड़ा। वही रविवार को भी नल से पानी एक बूंद भी नसीब नहीं हुई। अब पानी के लिए पुनः लोगों को घर से बाहर हैंडपंप या जिनके घरों में कुआं है वहां जाकर भीड़ लगाकर पानी लेने मजबूर होना पड़ेगा। गर्मी की शुरुआत के साथ ही नल-जल योजना लोगों को परेशान करने लगी है। इसी सप्ताह में तीन दिन पानी की आपूर्ति न होने के कारण लोगों को परेशान होना पड़ा था। रविवार को भी नलों से आंशिक जलापूर्ति की घोषणा नगर पालिका अधिकारी ने की जलापूर्ति प्रभावित हो रही है इसके लिए कभी पाइप लाइन के फूटने की बात कही जाती है तो कभी विद्युत व्यवधान लेकिन सारी समस्याओं से शहरवासी को जूझना पड़ता है जो नियमित रूप से जल टैक्स भी देते हैं इसके बावजूद भी हर साल गर्मी के दिनों में पानी की किल्लत से जूझते नगरवासी नजर आते हैं।
सीएमओ ने बताया है कि सुवाखेड़ा बंडोल और बबरिया प्लांट में दोपहर दो बजे से बिजली आपूर्ति बाधित रहने के कारण शहर में स्थापित पानी टंकिया शनिवार को नहीं भर पाई जिसके कारण रविवार को शहर की जलापूर्ति आंशिक रूप से प्रभावित रही।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।