किसान संघर्ष समिति की बैठक सम्पन्न

सिवनी। गत दिवस किसान संघर्ष समिति की बैठक ग्राम पिपरिया (हथनापुर)में रखी गई।जिसका मुख्य उद्देश यह था कि आम जनता की समस्याओं को सुनें ,समझें और निराकरण कैसे किया जाय। इन्ही सब बातों को लेकर यह दिन समिति द्वारा चुना गया।

इसी तारीख में दो ऐसी महान विभूतियों का जन्म हुआ जिन्होंने अपने जीवन के अंत में ऐसी इबारत लिख गये जिसे लिख पाना या कर पाना आज हमारे लिए असम्भव सा प्रतीत हो रहा है।देश के लिए समर्पित महान विभूतियों में शहीद भगत सिंह जी,एवं भारतरत्न से सम्मानित कंठ कोकिला देवी लतामंगेशकर जी है। साथ ही असत्य पर सत्य की विजयगाथा लिए नवरात्री के पावन पर्व पर समिति द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले मनुभावों को एवं तक़रीबन चालीस प्रतिभामान बच्चों को अंग वस्त्र एवं सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिले के प्रगति शील कृषक श्री शिवराम पटेल जी द्वारा सर्व प्रथम सत्ती माई ग्राम देवी के समक्ष दीप प्रज्जवलित, पुष्प माला चढ़ा कर तिलक वंदन किया गया।तत्पश्चात शहीद भगत सिंह जी, एवं देवी लतामंगेशकर जी की जन्म जयंती पर उनके द्वारा किये गये कार्यो का वर्णन करते हुए उनके नाम से दीप दान किया गया ।

तत्पश्चात समिति के साथियों नें अतिथियों का स्वागत शाल श्रीफल फूल मालाओं से किया।एवं ग्राम से आये बरिष्ठ जनों का भी सम्मान करने के पश्चात आम जन की समस्याओं को सुना गया एवं समस्याओं का समाधान हो सके इसके लिए सर्व सम्मति से अनेक प्रस्ताव पास किये गये।उन प्रश्ताव को किसान संघर्ष समिति के साथियों के द्वारा सम्बंधित विभागों सहित प्रदेश के मुखिया श्री मोहन यादव जी को भी अवगत कराने की बात समिति के प्रदेश सचिव डा राजकुमार सनोड़िया द्वारा कही गई जिस पर उपस्थित जनों नें भी अपनी ओर से भरपूर सहयोग की बात कही।

उक्त कार्यक्रम के आयोजक समिति के कार्यकारी जिला अध्यक्ष तीरथ प्रसाद सनोड़िया एवं उपाध्यक्ष बीरसा सनोड़िया थे जिनकी प्रशंसा कार्यक्रम में आये सभी उपस्थित जनों नें की।इसी तरह के कार्यक्रम प्रत्येक पंचायतों में होना चाहिए यह बात अन्य ग्रामों से आये किसान साथियों नें समिति के साथियों से कही।डा राजकुमार सनोड़िया ने कहा कि किसानों की अनेक समस्याएं है इनका हल हम सब मिलकर करेंगे तो आसान होगा।समिति के साथी दो अक्टूबर को गांधी जयंती समिति के जिला कार्यालय मात्रधाम चौक स्थित श्री रामजानकी मंदिर के पास में बैठक होगी।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *