बुर्का पहने युवती और छपारा का एक साहू संग देख बस स्टैंड सिवनी में गुंडागर्दी, 6 गिरफ्तार, 1 फरार

सिवनी। सिवनी बस स्टैंड में इन दोनों खुलेआम गुंडागर्दी जारी है। रविवार को बुर्का में जा रही एक युवती के साथ एक युवक साहू को देख कुछ लोगों ने पूछताछ कर जाम की पिटाई कर दी। खुलेआम गुंडागर्दी करने वालों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद किया है। जिसमें 6 गिरफ्तार हो चुके हैं। एक फरार बताया जा रहा है।
कोतवाली थाना प्रभारी किशोर बामनकर ने इस मामले में बताया कि पुलिस अधीक्षक  सुनील मेहता अवैध गतिविधियों एवं शहर में गुण्डागर्दी कर शहर में अशांति फैलाने वालों के खिलाफ न केवल सख्त है, अपितु प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त हुए हैं। जो एएसपी  दीपक मिश्रा एवं सीएसपी श्रीमती पूजा पाण्डेय के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस द्वारा बस स्टेण्ड सिवनी के पास गुण्डागर्दी करने वाले सभी आरोपियों की धरपकड कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया है।

उल्लेखनीय है कि दिनांक 27/09/2025 को ग्राम नांदिया कला निवासी अमन साहू कॉलेज से टी.सी. लेकर अपने दोस्त अंकित साहू के साथ बस स्टेण्ड के पास मेडिकल स्टोर से दवाई लेने के लिए पैदल जा रहे थे तभी रास्ते में इसके पडोस गांव की इसकी बहन की सहेली मिलने पर बातचीत करने के दौरान असीम बैग निवासी छोटी पुलिस लाईन सिवनी का अपनी मोटर सायकल से आकर रास्ता रोककर तू किस लड़की के साथ घूम रहा है। कहकर गंदी गंदी मां बहन की गालिया देने लगा।

मना करने पर असीम बैग के दोस्त अब्दुल मुजाहिद, मोहम्मद आदिल, मोहम्मद हस्सान खान, नसीम, साकिब एवं नोमान आये और अमन साहू के साथ गाली गुप्तार करते हुए हाथ मुक्के से मारपीट करने लगे जिस पर सभी आरोपियों के विरूध्द थाना कोतवाली सिवनी में अपराध क्रमांक 822/2025 धारा 126(2),296,115(2), 351(2), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया एवं छः आरोपियों के विरुध्द प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय को समक्ष पेश किया गया हैं।

गिरफ्तार आरोपीः- 1. मुजाहिद पिता मुजीब बैग उम्र 19 वर्ष निवासी भगतसिंह वार्ड सिवनी।, आदिल पिता नूर मोहम्मद उम्र 20 वर्ष निवासी हड्डी गोदाम सिवनी।, साकिब पिता यूनुस खान उम्र 21 वर्ष निवासी पिंजारी मोहल्ला सिवनी।, मोहम्मद नसीम उर्फ अनीस पिता शेख रमजान उम्र 40 वर्ष निवासी के. जी. एन. कालोनी सिवनी।, मोहम्मद हस्सान पिता नूर मोहम्मद उम्र 19 वर्ष निवासी भगतसिंह वार्ड सिवनी।, असीम पिता अलीम मिर्जा उम्र 18 वर्ष निवासी छोटी पुलिस लाईन सिवनी ।

विशेष भूमिका:- थाना प्रभारी कोतवाली श्री किशोर बामनकर, उनि दयाराम शरणागत, सउनि दिनश रघुवंशी, सउनि जसवंत ठाकुर, आर. अमित रघुवंशी रघुवंशी, अजेन्द्र पाल, प्रतीक बघेल, सिध्दार्थ दुबे, दिलीप उइके एवं आर. चालक इरफान।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *