सिवनी : पति-पत्नी पर चाकू से हमला कर युवक हर्षित ने खुद के शरीर पर चलाया चाकू, मौत

सिवनी। सिवनी में हरितालिका के दिन मंगलवार की रात फिर एक चाकू बाजी की घटना सामने आई जहां चाकू के वार से लुघरवाड़ा निवासी एक युवक ने अपने परिचित एक पति-पत्नी को जबलपुर रोड स्थित साई रेंसीडेंन्सी के पास जहां चाकू मार कर घायल किया है वही युवक ने अपने आप को भी चाकू मार लिया जिससे युवक की मौत हो गई। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लुघरवाड़ा निवासी अर्शित (हर्षित) वर्मा ने अपने परिचित एक पति-पत्नी दंपति के ऊपर किसी बात को लेकर चाकू से हमला कर दिया। कोतवाली थाना प्रभारी किशोर बामनकर ने बताया कि दलसागर तालाब साईं हॉस्पिटल के समीप निवासरत प्रकाश ठाकुर व उनकी पत्नी श्रद्धा ठाकुर के ऊपर हर्षित वर्मा ने पहले चाकू से हमला बोल दिया। जहां प्रकाश ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें नागपुर रेफर कर दिया गया है। वहीं उनकी पत्नी श्रद्धा ठाकुर भी घायल हुई है जिनका इलाज सिवनी अस्पताल में चल रहा है। इसके साथ ही हमलावर युवक ने अपने आपको भी घायल कर लिया अपने शरीर में चाकू से शरीर की नसों को काट लिया। जहां अधिक रक्तस्राव के चलते युवक की मौत हो गई। फिलहाल कारण अज्ञात है। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में दिया है।

सिमरिया तिराहे पर हुई घटना से शहर में मची सनसनी

सिवनी। सिवनी से जबलपुर मार्ग पर सिर्फ ढाई तीन किलोमीटर दूर सिमरिया तिराहे पर एक कार में सवार युवक ने कार चला रहे पति और बाजू में बैठी पत्नि को चाकुओं से गोद दिया, इसके बाद वह उतरकर सिवनी की तरफ भागा और चंद कदम दूर ही उसने उसी चाकू को अपने गले में फेर दिया।

प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार मंगलवार 26 अगस्त की शाम साई मंदिर के कुछ पहले यह घटना घटी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले के लोपा ग्राम निवासी ठाकुर दम्पत्ति लगभग एक साल पहले गांव से शहर आकर कर्वे कॉलोनी के पास निवास करने लगे थे। पति प्रकाश ठाकुर के द्वारा एकाऊँटिंग साफ्टवेयर टैली पर काम करके जीविकोपार्जन किया जाता था, और पत्नि श्रृद्धा ठाकुर ग्रहणी थी।

सूत्रों के अनुसार इनकी मुलाकात मंगलीपेठ निवासी 30 वर्षीय अर्शित वर्मा से हुई। अर्शित वर्मा के द्वारा प्रकाश ठाकुर को सब्जबाग दिखाए गए कि वह उनकी सरकारी नौकरी लगवा देगा।

जिला उद्योग केंद्र में प्रबंधक बनाने के एवज में प्रकाश ठाकुर के द्वारा अर्शित को बड़ी रकम पेशगी के बतौर दी गई थी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार 26 अगस्त को प्रकाश ठाकुर की कार से प्रकाश ठाकुर उनकी पत्नि श्रृद्धा और मृतक अर्शित वर्मा तीनों जबलपुर गए क्योंकि अर्शित ने उन्हें डीआईसी के प्रबंधक का ज्वाईनिंग लेटर दिलाने का वायदा किया था। ये तीनों कार से जबलपुर और उसके बाद संभवतः कटनी तक गए। वहां अर्शित ठाकुर के द्वारा कुछ देर यहां वहां घुमाने, कुछ देर इन्हें अकेला छोड़ने के बाद इनसे कहा गया कि वापस चलना होगा, क्योंकि एपाईंटमेंट लेटर और ज्वाईनिंग लेटर उन्हें ईमेल पर भेजा जाएगा।

सूत्रों के अनुसार इसके बाद तीनों वापस लौट रहे थे, कि अचानक ही बायपास के करीब प्रकाश ठाकुर को भान हुआ कि अर्शित ने उन्हें ठगा है तो उन्होंने अपने पैसे वापस मांगने आरंभ कर दिए। कार में ही तीनों के बीच वाद विवाद होने लगा। वाद विवाद काफी बढ़ जाने पर पीछे बैठे अर्शित ने लगभग बारह इंच का नुकीला हथियार निकाला और वाहन चला रहे प्रकाश ठाकुर पर ताबड़तोड़ वार करना आरंभ कर दिया। जब उनकी पत्नि श्रृद्धा ने अपने पति प्रकाश को बचाने का प्रयास किया तो अर्शित ने उन पर भी हथियार से वार कर दिए।

वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वहां हंगामा होते देख भीड़ जुटने लगी। इसी बीच आरोपी अर्शित कार से उतरा और उसने वहां से दौड़ लगा दी। लगभग सौ डेढ़ सौ कदम दौड़ने के बाद उसने भी अपनी गर्दन पर उसी हथियार से वार किया और वह मौके पर ही गिर गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके उपरांत किसी राहगीर ने ठाकुर दंपत्ति की मदद करते हुए उनकी ही कार से उन्हें दलसागर के मुहाने पर स्थित साईराम अस्पताल में ले जाकर भर्ती करवा दिया। वहां प्रकाश ठाकुर की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें नागपुर रिफर कर दिया है, जबकि श्रृद्धा ठाकुर का ईलाज अस्पताल में जारी है।

सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर उसे शव परीक्षण के लिए भेज दिया है। इस मामले में घायलों से पूछताछ की जा रही है।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *