सिवनी। आज दिनांक 25 अगस्त 2025 को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय पी. जी. कॉलेज सिवनी में प्राचार्य डॉ रविशंकर नाग के निर्देशन इको क्लब एवं भारतीय ज्ञान परम्परा एवं एन एस एस के अंतर्गत”माटी गणेश सिद्ध गणेश” अभियान में मिट्टी की गणेश प्रतिमा के निर्माण हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं को मिट्टी के गणेश जी बनाने का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण में महाविद्यालय की अधिक से अधिक छात्राएं उपस्थित रही जिन्होंने गणेश प्रतिमा बनाना सिखा एवं स्वयं भी मिट्टी के गणेश जी घर में स्थापित करने का संकल्प लिया।
इकोक्लब कार्यक्रम प्रभारी डॉक्टर संदीप शुक्ला डॉ. टी. पी. सागर डॉ. शिल्पा कौरव डॉ. अर्चना द्विवेदी डॉ. सोनाली जायसवाल डॉ. श्याम रहाँडाले डॉ के के बरमईया एवं डॉ. रंजीता कमलेश द्वारा छात्राओं को मिट्टी के गणेश जी बनाने के लिए प्रेरित किया जिससे कि हम अपने पर्यावरण को सुरक्षित रख पाए।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

