सिवनी। ग्राम बम्होडी फौजी पेट्रोल पंप के पास छिंदवाड़ा रोड सिवनी में रहने वाली पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि रोड के किनारे ही मकान से लगी हुई उनकी खेती है और खेती किसानी का भी काम करते हैं। 18 अगस्त 2025 के दिन 4 बजे मेरे पति दिलीप विश्वकर्मा पिता छबिलाल विश्वकर्मा उम्र 50 जिनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।
दोपहर 4 बजे घर से निकलकर खेत की ओर गए, वहां से पैदल कहीं आगे चले गए। जब वह वापस घर नहीं लौटे तो हमने उनकी पतासाजी की। वे अपने साथ मोबाइल लेकर नहीं गए हैं। रिश्तेदारी में काफी पतासाजी करने के बाद भी उनका अभी तक कहीं पता नहीं चला है। परिजनों ने बताया कि उनका हुलिया रंग सांवला चेहरा लंबा ऊंचाई 5 फीट है। गुलाबी रंग की शर्ट, गमछा बांधे हैं तथा लंबी मूंछ है। पत्नी ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर दी है।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।