सिवनी। अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर वन विभाग के ओर से मुख्यमंत्री को जो स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। वह ड्राइंग शीट पर जल रंगों से बनी एक बाघ की पेंटिंग थी। यह पेंटिंग दक्षिण सिवनी सामान्य वन मंडल में पदस्थ वनरक्षक रोहित शुक्ला ने बनाई।
भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में वन बल प्रमुख असीम श्रीवास्तव एवं वनरक्षक रोहित शुक्ला ने मुख्यमंत्री को बाघ की यह अद्वितीय पेंटिंग भेंट की जिसमें यह दर्शाने का प्रयास किया गया है कि बाघ केवल एक प्राणी नहीं है बल्कि दुनिया के समस्त प्राणियों का प्रतिनिधि है।
मुख्यमंत्री जी न द्वारा रोहित शुक्ला के द्वारा बनाई गई इस कलाकृति की बहुत प्रशंसा की गई एवं रोहित शुक्ला को और बेहतर काम करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।