हत्या के प्रयास में फरार तीनों आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल

सिवनी। पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता अपराधों की रोकथाम के खिलाफ न केवल सख्त है, अपितु प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त हुए हैं जो एएसपी दीपक मिश्रा एवं सीएसपी श्रीमती पूजा पाण्डेय के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस द्वारा शहर में गुंडागर्दी करने वाले एवं चाकूबाजी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अलग-अलग तीन अपराधों में फरार चल रहें तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

उल्लेखनीय है कि दिनांक 12/05/2025 को रात्रि 10/30 बजे आरोपी अरुण चौधरी द्वारा पूर्व रंजिश पर से शिवा प्रजापति को जान से मारने की नियत से चाकू से हमला करने से अपराध क्रमांक 372/2025 पंजीबध्द किया गया था जो आरोपी घटना दिनांक से फरार था। इसी प्रकार दिनांक 16 जून, 2025 को दोपहर करीबन 02/30 बजे आरोपी रेहान खान अपने साथी के साथ मिलकर द्वारा पुराने विवाद से अफरोज खान उर्फ बिजली को जान से मारने की नियत से चाकू से करने से अपराध क्रमांक 499/2025 कामय किय गया था जिसमें आरोपी रेहान खान घटना दिनांक से फरार था तथा दिनांक 18/06/25 को रात लगभग 10/30 बजे मठ मंदिर प्रांगण में हुए हत्या के प्रयास की गंभीर घटना जिस पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 512/25 दर्ज है, में 01 नाबालिक आरोपी जो फरार चल रहा था सभी को कोतवाली पुलिस ने धरपकड़ कर गिरफ्तार कर जेल भेजा हैं।

गिरफ्तार आरोपी :- अपराध क्रमांक-372/2025 मेः अरूण चौधरी पिता स्व. रमेश चौधरी उम्र 24 वर्ष निवासी कुम्हारी मोहल्ला अंबेडकर वार्ड सिवनी (म.प्र.)। अपराध क्रमांक-499/2025 मेः- रेहान उर्फ रिहान खान पिता इमरान खान उम्र 18 वर्ष निवासी पुरानी सब्जी मंडी भगतसिंह वार्ड सिवनी (म.प्र.)।, अपराध क्रमांक-512/2025 में:- 01 नाबालिक उम्र 17 वर्ष ।

विशेष भूमिका:- थाना प्रभारी कोतवाली श्री किशोर वामनकर, उनि दयाराम शरणागत, उनि देवेन्द्र उइके, सउनि संतोष बैन, प्र.आर. नवीन तिवारी, मनोज पाल, प्रशांत राठौर, आर. अमित, प्रतीक, सिध्दार्थ, आर. चालक इरफान एवं चीता स्टाफ की विशेष भूमिका रहीं।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *